
Rhea Chakraborty ने की साल की आखिरी पोस्ट- दर्द से भरा साल... हंसना आसान नहीं
AajTak
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती एक करीबा एक महीना जेल में रहीं. पिछले कुछ महीने रिया चक्रवर्ती के लिये काफी मुश्किल भरे रहे, जिससे निकलना उनके लिये बिल्कुल आसान नहीं था.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया से एक दूरी मेंटेन कर ली है. अब वो पहले की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं. प्रोफेशनल फोटोज के अलावा कभी-कभी रिया खास मौकों पर अपने दिल की बात लिखते हुए देखी जाती हैं. वहीं अब Year End पर रिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. चलिये जानते हैं कि रिया पोस्ट के जरिये इस बार लोगों को क्या मैसेज देना चाह रही हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












