Relationship Rashifal 2026: तुला राशि वालों को मिलेगा जीवनसाथी का सहयोग, 2026 में ऐसा रहेगा रिश्तों का हाल
AajTak
साल 2026 को सूर्य का वर्ष माना जा रहा है. ऐसे में सूर्य के प्रभाव से रिश्तों में तनाव और दूरी की संभावना रहेगी. साथ ही, बृहस्पति तीन बार चाल बदलेंगे. इसलिए विवाह, रिश्तों और संतान से जुड़े निर्णयों में सावधानी रखनी होगी.
साल 2026 का मूलांक 1 है, जो कि सूर्य का अंक है. इसलिए अंक ज्योतिष शास्त्र के जानकार इसे सूर्य का वर्ष मान रहे है. सूर्य रिश्तों के लिए अच्छा ग्रह नहीं माना जाता है. यह रिश्तों में समस्या और अलगाव जैसी स्थितियां बनाता है. इस वर्ष बृहस्पति भी परिवर्तन की स्थिति में रहेंगे. बृहस्पति तीन बार चाल बदलेंगे. इस वर्ष विवाह के निर्णय और विवाह करने के समय पर विशेष ध्यान देना होगा. आइए जानते हैं कि रिश्ते-नाते और संतान के लिहाज से वर्ष 2026 सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष- रिश्तों के मामले में इस वर्ष समस्या रह सकती है. नजदीकी रिश्तों में टूटन आ सकती है. विवाह और संतान के मामलों में भी विलम्ब दिखाई दे रहा है. इस वर्ष विवाह के मामले में सोच समझकर निर्णय लें पूरे वर्ष शुक्र के मंत्रों का जप करें.
वृष- इस वर्ष रिश्तों में धीरे धीरे सुधार होगा. पुराने रिश्तों के ठीक होने और जुड़ने के योग है. विवाह और संतान के उत्तम योग इस वर्ष बन रहे हैं. संतान और जीवनसाथी का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. पूरे वर्ष हनुमान जी की उपासना करें.
मिथुन- रिश्तों के मामले में वर्ष मध्यम फलदायी होगा. आपके स्वभाव और क्रोध की वजह से रिश्ते टूट सकते हैं. वैवाहिक जीवन तथा जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा. वर्ष के अंत में विवाह के लिए प्रयास कर सकते हैं. माता लक्ष्मी की उपासना लाभकारी रहेगी.
कर्क- इस वर्ष रिश्तों में उतार चढ़ाव रहेगा. वैवाहिक जीवन और रिश्तों में समस्या हो सकती है. हालांकि विवाह होने की संभावना भी बनती है. इस वर्ष संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर सकते हैं. पूरे वर्ष बृहस्पति देव की उपासना करें.
सिंह- पारिवारिक रिश्तों में बिखराव की समस्या हो सकती है. आपको वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. इस वर्ष वैवाहिक जीवन और भाई बहन के रिश्तों में समस्या हो सकती है. वर्ष के अंत तक विवाह और संतान के योग बन सकते हैं. नियमित रूप से शनि मंत्र के जप से लाभ होगा.

Aaj 21 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 दिसंबर 2025, दिन- रविवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि सुबह 09.10 बजे तक फिर द्वितीया तिथि , पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.59 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.11 बजे से दोपहर 17.29 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ola और Uber को टक्कर देने के लिए कॉपरेटिव ऐप Bharat Taxi ऐप आ रहा है. यह ऐप अमूल कॉपरेटिव की तरह काम करेगा, जिसको छोटे-छोटे व्यापारियों ने मिलकर खड़ा किया है और आज अमूल एक बड़ा ब्रांड है. अब ड्राइवर्स और उनकी एसोसिएशन ने मिलकर कॉपरेटिव ऐप्स भारत टैक्सी को तैयार किया है, जिसका ऐप ऑफिशियली तौर पर 1 जनवरी 2026 से काम करना शुरू कर देगा.











