
Realme GT Master Edition vs POCO F3 GT vs OnePlus Nord 2: तीनों में समझें अंतर
AajTak
Realme GT Master Edition को भारत में 25,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है. इसका मुकाबला इस रेंज में OnePlus Nord 2 और POCO F3 GT से होगा. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इन तीनों स्मार्टफोन में क्या खास है.
Realme GT Master Edition को भारत में 25,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है. इसका मुकाबला इस रेंज में OnePlus Nord 2 और POCO F3 GT से होगा. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इन तीनों स्मार्टफोन में क्या खास है. कीमत OnePlus Nord 2 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. 8GB + 128GB की कीमत 29,999 रुपये है जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. POCO F3 GT के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है और 8GB + 256GB की कीमत 30,999 रुपये है.
Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










