
RAY Review: रे की कहानी में छाए मनोज बाजपेयी-गजराज राव, जानें किसने छीनी स्पॉटलाइट
AajTak
क्या वाकई इप्सित को भूलने की बीमारी हो गई है या यह सब कुछ किसी का प्लान था? प्रोस्थेटिक की मदद से बदला लेने का प्लान कर रहा इंद्राशीष कैसे अपने ही जाल में फंस जाता है. मुसाफिर अली के उर्दू लफ्ज और शायराना अंदाज वाह-वाह करने को मजबूर कर देंगे. और अगर कहें कि करियर में फ्लॉप चल रहे हर्षवर्धन कपूर को क्या स्पॉटलाइट मिल पाई या नहीं? आइए जानें फिल्म RAY का रिव्यू.
लेजेंड्री डायरेक्टर-लेखक सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित नेटफ्लिक्स मूवी RAY रिलीज हो गई है. मनोज बाजपेयी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को रे में मनोज ने मुसाफिर अली से रुबरू करवाया है. श्रीजीत मुखर्जी, वसन बाला और अभिषेक चौबे ने रे की क्लासिक शॉर्ट स्टोरीज को पर्दे पर बड़े ही शानदार अंदाज में पेश किया है.More Related News













