
Rashmika Mandanna का डीपफेक वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
AajTak
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर 'एनिमल' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के चेहरे वाला एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे डीपफेक के जरिए बनाया गया था. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में नवंबर से जांच चल रही थी.
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियोने लोगों को शॉक कर दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. दिल्ली पुलिस ने रश्मिका का डीपफेक वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति की उम्र 23 से 24 साल के बीच है.
नवंबर से रश्मिका के केस में पुलिस जांच कर रही थी और अब जाकर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रश्मिका के वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेज आलिया भट्ट, काजोल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के भी इसी तरह के वीडियो वायरल हुए थे.
दिल्ली पुलिस ने आंध्र प्रदेश से की गिरफ्तारी शनिवार को दिल्ली पुलिस ने रश्मिका का वीडियो बनाने वाले को अरेस्ट किया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की यूनिट IFFSO ने इस व्यक्ति को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है. 6 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रश्मिका मंदाना का चेहरा नजर आ रहा था. बाद में यह सामने आया कि इस वीडियो को बनाने में डीपफेक का इस्तेमाल किया गया है और ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर जारा पटेल की बॉडी पर, रश्मिका का चेहरा लगाया गया था.
'पुष्पा' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद, टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर की थी. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में रश्मिका ने लिखा था कि इस वीडियो को देखकर वो 'बहुत हर्ट' महसूस कर रही थीं.
डीपफेक में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके एक व्यक्ति के चेहरे पर दूसरे व्यक्ति के चेहरे को बड़ी सफाई से लगाया जा सकता है. एक नजर में देखकर यह बता पाना मुश्किल होता है कि वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और है. रश्मिका का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए, डीपफेक से जुड़े कानून और उसपर लगने वाले जुर्माने को हाईलाइट किया था.
रश्मिका की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' थी. ये फिल्म जनता में बहुत पॉपुलर हुई और इसने वर्ल्डवाइड 850 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया. अब रश्मिका जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' में नजर आएंगी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












