
Raqesh Bapat ने लेडीलव Shamita Shetty को कराई वैलेंटाइन शॉपिंग, गिफ्ट की डायमंड ज्वैलरी!
AajTak
वैलेंटाइन वीक चल रहा है और लवबर्ड्स एक दूसरे को पैंपर ना करें या गिफ्ट्स ना दें, ऐसा भला कैसे हो सकता है. अब राकेश बापत और शमिता शेट्टी को ही ले लीजिए, कपल साथ में वैलेंटाइन की शॉपिंग कर रहा है. एक-दूसरे का हाथ थामे शुक्रवार को उन्हें एक ज्वैलरी स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया.
वैलेंटाइन वीक चल रहा है और लवबर्ड्स एक दूसरे को पैंपर ना करें या गिफ्ट्स ना दें, ऐसा भला कैसे हो सकता है. अब राकेश बापत और शमिता शेट्टी को ही ले लीजिए, कपल साथ में वैलेंटाइन की शॉपिंग कर रहा है. एक-दूसरे का हाथ थामे शुक्रवार को उन्हें एक ज्वैलरी स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया.
इस दौरान लवबर्ड्स व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा. एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हुए राकेश और शमिता के क्या ही कहने. वे मेड फॉर ईच अदर लग रगे थे. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
More Related News













