
Rajya Sabha election result: कुलदीप बिश्नोई की बगावत-एक वोट इनवैलिड और वो 'वैल्यू'..अजय माकन की हार के कारण
AajTak
Haryana Rajya Sabha election result: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए हरियाणा से अच्छी खबर नहीं आई है. पार्टी के उम्मीदवार अजय माकन की हार हो गई है. उनके सामने बीजेपी के समर्थन से निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा जीत गए हैं. इस चुनाव में माकन की हार का कारण कांग्रेस के विधायक ही बने हैं.
चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में हरियाणा के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे. यहां कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा. कांग्रेस को ये झटका राहुल गांधी के बेहद करीबी कहे जाने वाले कुलदीप बिश्नोई ने दिया. उनका बगावती तेवर कांग्रेस को ऐसा भारी पड़ा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के जाने-माने नेता अजय माकन चुनाव हार गए. माकन को कड़े मुकाबले में बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने मात दी.
रिटर्निंग ऑफिसर आरके नंदल ने बताया कि कृष्ण लाल पंवार को 36 वोट मिले, जबकि कार्तिकेय शर्मा को 23 पहली वरीयता के वोट मिले और 6.6 बीजेपी से ट्रांसफर हो गए, जिससे उनकी संख्या 29.6 हो गई. वहीं, माकन को 29 वोट मिले, लेकिन दूसरी वरीयता के वोट नहीं मिलने के कारण वो हार गए.
दरअसल, राज्यसभा चुनाव में एक वोट 100 के बराबर माना जाता है. हरियाणा में कुल 90 विधायकों में से 89 ने वोट डाला था, जबकि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मतदान नहीं किया था. चुनाव आयोग ने कांग्रेस का एक वोट रद्द कर दिया था. इसलिए यहां 88 वोट बचे थे, यानी 8800 वोट.
जीत के लिए 8800/3+1 यानी 2934 वोट चाहिए थे. बीजेपी के कृष्णलाल पंवार की जीत के बाद 66 वोट बच गए, जो कार्तिकेय को ट्रांसफर कर दिए गए. कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन को 29-29 (2900-2900) वोट मिले थे. यहां तक दोनों बराबर थे, लेकिन भाजपा के 66 वोट मिल जाने के बाद कार्तिकेय के वोट 2966 हो गए और उनकी जीत हो गई. कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग और एक वोट अवैध होने के कारण ये पूरी बाजी पलट गई.
ऐसे समझें वोटों का गणित
- राज्य सभा में एक वोट की वैल्यू 100 अंक के बराबर होती है - हरियाणा में कुल 90 विधायक- एक विधायक ने नहीं किया वोट- एक वोट हो गया अवैध- अब वोट 88 बचे- कुल वोट की वैल्यू बची 8800- 2 सीट के लिए चुनाव हुए- 3 उम्मीदवार मैदान में थे - 8800/3=2934 ये जीत के लिए प्रत्याशी को चाहिए.- कार्तिकेय शर्मा को 2966 वोट मिले.- अजय माकन को मिले 2900 वोट.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









