
Rajasthan Petrol-Diesel Price: राजस्थान में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? गहलोत सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
AajTak
Rajasthan Fuel Price Latest Updates: राजस्थान सरकार आज (मंगलवार) पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अहम बैठक करने जा रही है. माना जा रहा है कि अन्य राज्यों की तरह केंद्र सरकार की तर्ज़ पर गहलोत सरकार भी पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स घटा कर जनता को राहत दे सकती है.
Rajasthan Cabinet Meeting Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज (मंगलवार) पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. सीएम गहलोत ने 16 नवंबर को शाम छह बजे मंत्रिमंडल और 6.45 पर अपने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. राजस्थान की जनता को इस बैठक से बड़ी उम्मीदें हैं. इस बैठक में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत को कम करने पर सरकार विचार करेगी. साथ ही इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की तर्ज़ पर अन्य राज्यों की तरह राजस्थान सरकार भी पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स घटाएगी और जनता को राहत देगी. देश में सबसे ज़्यादा वैट राजस्थान में वसूला जा रहा है डीज़ल पर 26 फ़ीसदी और पेट्रोल पर 36 फ़ीसदी वैट लिया जा रहा है. हाल ही में जयपुर में प्रदेश कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ रविवार को जनजागरण अभियान की शुरुआत की और पैदल मार्च निकाला. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मीटिंग में विचार-विमर्श किया जाएगा और जो भी संभव होगा, वो हम फैसला करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.







