
Politics: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बोले- PM मोदी भगवान का दूसरा रूप, वे ही भारत के 'भाग्य विधाता'
ABP News
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ' कोरोना में पूरा विश्व तबाह था पर हमारे देश के मुखिया ने बहुत ही अच्छे ढंग से कोरोना पर काबू पाया और पूरे देश के लोगों की जान बचाई. विपक्ष का काम है विरोध करना.'
पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भगवान का दूसरा रूप बताया है. शुक्रवार को पीएम के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, " आज विश्वकर्मा पूजा भी है, तो मैं समझता हूं वो भगवान के दूसरे रूप में हमलोगों के बीच में विराजमान हैं. वे भगवान के दूसरे रूप हैं. ईश्वर को आज तक किसी ने देखा नहीं है, लेकिन हमलोग के बीच में साक्षात नरेंद्र मोदी ईश्वर के रूप में मौजूद हैं. वो ही देश के भाग्य विधाता भी हैं."
गॉड गिफ्टेड हैं नरेंद्र मोदी
More Related News
