PM Modi ने किया ऐलान, अब से 14 अगस्त होगा 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'
ABP News
PM Modi Announcement: प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस फैसले पर पीएम के साथ संघ पर भी निशाना साधा.
PM Modi Announcement: देश के स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब से देश में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट के जरिए इस बात की घोषणा की. इस फैसले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने पिछले सालों में पीएम मोदी के पाकिस्तान को इसी दिन दी गई बधाई और अब इस फैसले पर सवाल खड़े किए है. मोदी सरकार के इस फैसले को उत्तर प्रदेश चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. ट्वीट कर पीएम ने यह लिखाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की. अब से 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, "देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मानने का निर्णय लिया गया है. #PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी."More Related News