
'PM मोदी संग द साबरमती रिपोर्ट देखकर लगा जैसे एक बड़ा सपना पूरा हुआ' बोलीं रिद्धि डोगरा
AajTak
द साबरमति रिपोर्ट फिल्म की कहानी गोधरा दंगो पर बेस्ड है. इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रीगणों और फिल्म कास्ट के साथ संसद में देखा था. रिद्धि का कहना है कि वो पल उनके लिए भावुक कर देने वाला था. इस अनुभव को रिद्धि ने शेयर किया और कहा कि वो पीएम के एक्सप्रेशन्स को ऑब्सर्ज कर रही थीं.
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के लिए साल 2024 बेहद अच्छा साबित हुआ है. वो दो बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें जवान और द साबरमती रिपोर्ट शामिल हैं. रिद्धि ने दोनों ही फिल्मों में अपनी प्रेजेंस से खूब वाहवाही लूटी है.
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की कहानी गोधरा दंगो पर बेस्ड है. इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रीगणों और फिल्म कास्ट के साथ संसद में देखा था. रिद्धि का कहना है कि वो पल उनके लिए भावुक कर देने वाला था. इस अनुभव को रिद्धि ने शेयर किया और कहा कि वो पीएम के एक्सप्रेशन्स को ऑब्सर्ज कर रही थीं.
नम हुई आंखें
पिंकविला से बातचीत में रिद्धि ने बताया कि ये जैसे किसी सपने के पूरे होने जैसा था. वो बोलीं- मुझे लगता है कि ये तब हुआ जब मैंने नेशनल फ्लैग देखा. हम संसद भवन के ऑडिटोरियम में थे. बेशक, हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आते देखा और वो हमारे साथ वहीं थे. इसलिए मैं लगातार सोच रही थी, क्या मुझे फिल्म देखनी चाहिए या उन्हें देखना चाहिए?
लेकिन जब फिल्म शुरू हुई, तो सबसे पहले राष्ट्रगान बजा. मैं रो पड़ी. विक्रांत और राशि, जो मेरे साथ थे, उन्होंने पूछा कि क्या मैं ठीक हूं? मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, बहुत सारी भावनाएं उमड़ रही थीं क्योंकि मैं थोड़ी गंभीर इंसान हूं.
शाहरुख के आगे हुई बोलती बंद













