
PM मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से, कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास, देखें पूरा शेड्यूल
AajTak
प्रधानमंत्री मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात में होंगे. इस दौरान वे एकता नगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर होंगे. इस दौरान वह एकता नगर भी जाएंगे, जहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा न सिर्फ एकता नगर के विकास को नई गति देगा, बल्कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भी विशेष महत्व रखता है.
पहले दिन का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को शाम 5 बजे केवड़िया, एकता नगर पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 280 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स, स्मार्ट बस स्टॉप, सीईएसएल-कार चार्जिंग पोर्ट, 4 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना, और इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) ऑन व्हील्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने U-Win Portal लॉन्च किया, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के वैक्सीनेशन का होगा परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड
शाम 6 बजे प्रधानमंत्री 99वें कोमन फाउन्डेशन कोर्स -आरंभ 2024 में संबोधन देंगे, जो युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसके बाद, शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री नर्मदा दीपोत्सव में शामिल होंगे और नर्मदा आरती में शिरकत करेंगे. नर्मदा घाट को दीपों से सजाया जाएगा, जो इस अवसर को और भी भव्य बनाएगा.
दूसरे दिन के कार्यक्रम

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










