
Pathaan Box Office Collection Day 4: 'पठान' की बॉक्स ऑफिस पर गूंजी दहाड़, 4 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार!
AajTak
Pathaan Box Office Collection: शनिवार की छुट्टी का पठान को भरपूर फायदा मिला है. शाहरुख की फिल्म के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. पठान ने चौथे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है. आइए जानते हैं शनिवार को कैसी रही फिल्म की कमाई.
Pathaan Box Office Collection Day 4: पठान फायर है फायर...पठान ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. हर तरफ सिर्फ पठान की गूंज है. शाहरुख की कमबैक फिल्म हर दिन इतिहास रच रही है. बॉक्स ऑफिस पर तो सुनामी आ गई है. पठान तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है. रिलीज के चौथे दिन पठान ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
चौथे दिन पठान की ताबड़तोड़ कमाई
पठान ने तीसरे दिन भी शानदार कमाई की है. शनिवार की छुट्टी का पठान को भरपूर फायदा मिला है. शाहरुख की फिल्म के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने चौथे दिन करीब 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया है. इसी के साथ फिल्म ने महज चार दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
#Pathaan Day 4 All-India Early estimates - ₹ 52 Crs Nett.. Crosses ₹ 200 Crs Nett in 4 days..
वर्ल्डवाइड भी छाया 'पठान'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












