
Pakistan एक्ट्रेस ने Taliban का सपोर्ट करने वालों को लगाई लताड़, लिखा- सच्चे मुसलमान बनें, नफरत ना पालें
AajTak
पाकिस्तान की जानी-मानी आरजे, वीजे और एक्ट्रेस अनुशे अशरफ ने अफगानिस्तान के लोगों के सपोर्ट में आवाज उठाई है. अफगानिस्तान क्राइसिस पर अनुशे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बड़ा सा खास नोट लिखा है.
अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना कब्जा कर लिया है. तालिबान की सत्ता आने से अफगानी लोग सहमे हुए हैं. कुछ लोग डर कर अपने घरों में बंद हो गए हैं तो कुछ लोग अपने ही देश को छोड़ने पर मजबूर हैं. तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. लेकिन पाकिस्तान में अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो तालिबान की इस हरकत की तारीफ कर रहे हैं. पाकिस्तान की जानी-मानी आर.जे, वीजे और एक्ट्रेस अनुशे अशरफ ने ऐसे लोगों को लताड़ते हुए अफगानिस्तान के लोगों के सपोर्ट में आवाज उठाई है. अफगानिस्तान क्राइसिस पर अनुशे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बड़ा सा खास नोट लिखा है.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












