
Oscars 2023: दीपिका को पहचानने में हुई गलती, इंटरनेशनल एजेंसी ने बताया ब्राजीलियन मॉडल, भड़के लोग
AajTak
ऑस्कर 2023 में कुछ बड़ी फॉरेन एजेंसीस ने दीपिका को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस समझा. एजेंसी के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दीपिका की ऑस्कर फोटोज को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस के नाम से शेयर किया गया है. इस हरकत से दीपिका के फैंस काफी नाराज हुए हैं.
Oscars 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इंटरनेशनल स्टार हैं. उनकी दुनिया दीवानी है. एक्ट्रेस को दुनियाभर के लोग एडमायर करते हैं. अपना आइडल मानते हैं. दीपिका कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर इंडिया को रिप्रेजेंट करके देश का नाम ऊंचा कर चुकी हैं. ऑस्कर 2023 में भी इस बार दीपिका छाई रहीं. एक्ट्रेस अवॉर्ड सेरेमनी बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं. उनके लुक से लेकर स्पीच तक पर लोग फिदा हो गए. लेकिन हैरानी तब हुई जब कुछ इंटरनेशनल एजेंसीस दीपिका पादुकोण को पहचानने से चूक गईं.
दीपिका को पहचानने में एजेंसी से हुई बड़ी गलती
हैरान मत होइए...लेकिन सच यही है... कुछ बड़ी फॉरेन मीडिया एजेंसीस ने दीपिका को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस समझा. कैमिला अल्वेस हॉलीवुड एक्टर Matthew McConaughey की वाइफ हैं.
इंटरनेशनल फोटो एजेंसी के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण की ऑस्कर फोटोज को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस के नाम से शेयर किया गया है. इस हरकत से दीपिका के फैंस काफी नाराज हुए हैं.
एजेंसी पर लोग निकाल रहे गुस्सा













