
Oppo Reno 8 5G Review: नाइट फोटोग्राफी के लिए अच्छा बजट ऑप्शन, बैटरी भी है अच्छी
AajTak
Oppo Reno 8 5G Review: ओपो ने भारत में Reno सीरीज में दो फोन लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं. इस सीरीज का अफोर्डेबल ऑप्शन Reno 8 है, जिसमें आपको 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग मिलती है. डिजाइन और कई दूसरे मामलों में यह फोन Reno 8 Pro जैसा ही है. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास.
Oppo ने पिछले महीने अपनी रेनो सीरीज के लेटेस्ट फोन्स को लॉन्च किया है. इस सीरीज का अफोर्डेबल वेरिएंट यानी Reno 8 आकर्षक कीमत और फीचर्स के साथ आता है. इस हैंडसेट को आप Reno 8 Pro का कॉम्पैक्ट वर्जन मान सकते हैं. दोनों के डिजाइन में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन क्वालिटी में बहुत ज्यादा अंतर है.
प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले तक कई अंतर हैं, तो बैटरी से कैमरा तक कई बातें दोनों में कॉमन भी हैं. हम Oppo Reno 8 का गोल्ड कलर वेरिएंट काफी दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं.
स्मार्टफोन के प्लस और माइन्स दोनों ही पॉइंट पर आज हम चर्चा करेंगे. इसमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी मिलती है. मगर कुछ मामलों में समझौता भी किया गया है. आइए जानते हैं Oppo Reno 8 कैसा है और क्या आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?
फोन का रियर पैनल पूरी तरह से प्रो वेरिएंट से प्रेरित है. हालांकि, दोनों के प्लास्टिक पैनल में काफी अंतर है. फ्रंट से यह फोन रेनो 8 प्रो के मुकाबले बहुत अलग है. जहां प्रो में एक प्रीमियम टच दिया गया है. वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट के डिस्प्ले में आपको बेजल्स देखने को मिलेंगी.
रियर साइड में आपको पॉलिकार्बोनेट बैक मिलता है. इस पर फिंगरप्रिंट्स नहीं पड़ते हैं, जो अच्छी बात है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें भी आपको कैंडीबार स्टाइलिंग मिलेगी.
फोन का वजन 179 ग्राम है, जो इसके काफी ज्यादा हैंडी बना देता है. डेली यूज में यह फोन काफी कॉम्पैक्ट लगता है. इसे कैरी करना आसान है और यह स्लिप भी नहीं होता है. कुल मिलाकर इस हैंडसेट का डिजाइन कॉम्पैक्ट और हैंडी है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












