
OnePlus 13s की सेल आज, इसमें दमदार फीचर्स और नया बटन, ये है कीमत
AajTak
OnePlus 13s की आज पहली सेल है, जिसपर बंपर ऑफर भी मिल रहा है. आज दोपहर 12 बजे को पहली सेल है, जहां 5 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. इस हैंडसेट में पावरफुल कैमरा और कॉन्पैक्ट साइज मिलता है. इस फोन में 6.32-inch FHD+ 10-bit स्क्रीन दी गई है. आइए इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
OnePlus ने बीते सप्ताह अपना कॉम्पैक्ट और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया. इस हैंडसेट का नाम OnePlus 13s है. इस हैंडसेट की आज पहली सेल शुरू होने जा रही है, 12 बजे से बाद इसे Amazon India और OnePlus के ऑफिशियल पोर्टल से खरीदा जा सकता है.
OnePlus 13s की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है, जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. इस हैंडसेट पर चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में इसकी इफेक्टिव प्राइस 49,999 रुपये हो जाएगी. हालांकि आप चाहें तो पुराना हैंडसेट भी एक्सचेंज कर सकते हैं.
OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 13s में 6.32-inch FHD+ 10-bit AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें 1600nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी. इस हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है और इसकी थिकनेस 8.15mm की है. OnePlus ने अपने इस हैंडसेट मे लेफ्ट साइड पर Customizable Button को शामिल किया गया है. इसकी जगह पहले कंपनी यहां पर अलर्ट स्लाइडर देती थी, लेकिन OnePlus 13s में इसकी जगह पर एक नया बटन दिया है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s या OnePlus 13, कौन-सा फोन खरीदना चाहिए आपको?
OnePlus 13s का प्रोसेसर और रैम

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










