
O Antawa गाने पर Akshay-Samantha का धमाकेदार डांस, दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री
AajTak
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड का टीजर आ गया है. इस एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगे. एपिसोड से पहले ही दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
करण जौहर का पॉपुलर शो कॉफी विद करण काफी चर्चा में है. इसका हर एपिसोड सुर्खियां बटोर रहा है. पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आए थे, दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने भी खूब मस्ती की थी. इस सीजन का तीसरा एपिसोड भी जल्द आने वाला है. इस एपिसोड में भी धमाल की फुल गारंटी है.
सामंथा-अक्षय का जबरदस्त डांस कॉफी विद करण का आने वाला तीसरा एपिसोड आजकल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही पैन इंडिया फिल्मों से प्रेरित होगा. क्योंकि इस बार साउथ एक्ट्रेस सामंथा और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एकसाथ आने वाले हैं. हाल ही में एक वीडियो भी रिलीज किया गया जहां, सामंथा और अक्षय ओ अंटावा गाने पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. पुष्पा फिल्म के इस गाने पर सामंथा-अक्षय ने डांस किया है. अक्षय के साथ सामंथा की सिजलिंग केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
फैंस भी कॉफी विद करण के इस एपिसोड को लेकर खासे एक्साइटेड हैं. वहीं जब से ये वीडियो रिलीज हुआ है, यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोग दोनों के डांस की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि ये जोड़ी शानदार है. कॉफी विद करण का ये एपिसोड मजेदार रहेगा. कुछ दिनों पहले ही शो के प्रोमो में अक्षय कुमार की जबरदस्त एंट्री देखने को मिली. वो सामंथा को अपनी गोद में उठाकर कॉफी विद करण में एंट्री लेंगे. एपिसोड के प्रोमो से ये भी लग रहा है कि इस शो में सामंथा की शादी और तलाक के कारण से भी पर्दा उठने वाला है. शो में अक्षय और सामंथा की मस्ती और डांस देखने को मिलेगा. कॉफी विद करण का नया एपिसोड गुरुवार शाम 7 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनके पास 'राम सेतु' और 'सेल्फी' है. वहीं सामंथा के पास 'शकुंतलम' और 'खुशी' है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










