New Year 2026: 2026 के राजा होंगे गुरु बृहस्पति, इन 2 राशियों को पूरे साल देंगे जबरदस्त लाभ
AajTak
New Year 2026: नए वर्ष 2026 के राजा देवगुरु बृहस्पति होंगे. इस साल मंगल मंगल मंत्री की भूमिका में रहने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के इस मंत्रिमंडल को दो राशियों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है.
नए साल 2026 में ग्रहों का मंत्रिमंडल बदलने जा रहा है. साल 2025 के राजा मंगल थे. जबकि नए वर्ष 2026 के राजा देवगुरु बृहस्पति होंगे. इस साल मंगल मंत्री की भूमिका में रहने वाले हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि गुरु बृहस्पति का राजा का भूमिका में होना धनु और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत दे रहा है. इन दोनों ही राशियों के स्वामी स्वयं बृहस्पति हैं. इसलिए नए वर्ष 2026 में धनु और मीन राशि पर गुरु की पूरी कृपा बनी रहेगी.
ज्योतिष में गुरु बृहस्पति को ज्ञान, संतान, विवाह, भाग्य और धन का कारक माना गया है. ज्योतिषविदों का कहना है कि जब भी गुरु मजबूत स्थिति में होते हैं तो अपने स्वामित्व वाली राशियों पर जरूर कृपा बरसाते हैं. आइए जानते हैं कि 2026 में राजा बनकर अपनी राशियों पर कैसा प्रभाव डालने वाले हैं.
धनु राशि धनु राशि के जातकों अनायास धन की प्राप्ति होगी. यानी बहुत कम प्रयत्न में भी आपकी राशि में धन की आवक निरंतर बनी रहेगी. खर्चे कम होंगे और आय के साधनों में वृद्धि संभव है. आपकी संतान जिस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए लंबे समय से कड़ा प्रयास कर रही है, उसमें बहुत जल्द सुखद समाचार मिल सकता है. संतान की उन्नति या संतान की प्राप्ति भी संभव है. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. यदि किसी कारणवश प्रेम संबंधों में बात नहीं बन पा रही थी तो उसमें भी लाभ मिलने की संभावना है.
मीन राशि नए साल 2026 में मीन राशि पर गुरु की विशेष कृपा रहेगी. आपको संपत्ति आदि से लाभ मिल सकता है. निवेश में अच्छे रिटर्न्स भी आपको मिल सकते हैं. इस वर्ष आपके खर्चे अधिक रहेंगे. लेकिन बैंक-बैलेंस में धन की कमी नहीं होगी. इसके अलावा, आपको धर्म की दिशा में रुझान बढ़ेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. संतान पक्ष से सुखी समाचार मिलेंगे.
हालांकि आपकी राशि पर साढ़ेसाती का दूसरी चरण भी रहने वाला है. इसलिए आपको कई मामलों में सावधान रहना होगा. धन का निवेश सोच समझकर करना होगा. खर्चों पर लगाम रखना आपके लिए जरा मुश्किल होगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. पुराने रोग-बीमारियां परेशान कर सकते हैं. चोट-दुर्घटनाओं से भी सावधानी बरतनी होगी.

Aaj 21 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 दिसंबर 2025, दिन- रविवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि सुबह 09.10 बजे तक फिर द्वितीया तिथि , पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.59 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.11 बजे से दोपहर 17.29 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ola और Uber को टक्कर देने के लिए कॉपरेटिव ऐप Bharat Taxi ऐप आ रहा है. यह ऐप अमूल कॉपरेटिव की तरह काम करेगा, जिसको छोटे-छोटे व्यापारियों ने मिलकर खड़ा किया है और आज अमूल एक बड़ा ब्रांड है. अब ड्राइवर्स और उनकी एसोसिएशन ने मिलकर कॉपरेटिव ऐप्स भारत टैक्सी को तैयार किया है, जिसका ऐप ऑफिशियली तौर पर 1 जनवरी 2026 से काम करना शुरू कर देगा.











