
Neha Kakkar के गाने में नजर आएंगी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री, सामने आया फर्स्ट लुक
AajTak
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर धनश्री संग फोटो शेयर कर अपने नए गाने ओ सजना का ऐलान किया है. पोस्टर में नेहा ने ग्रीन ड्रेस पहनी है. वहीं धनश्री पिंक को-ऑर्ड सेट पहने हुए स्माइल कर रही हैं. दोनों के पैरों में पायल भी हैं, जिसे वह फ्लॉन्ट कर रही हैं. ये नया गाना 19 सितम्बर को आने वाला है.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ जल्द ही अपना एक नया गाना लेकर आने वाली हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री की रीमेक क्वीन के नाम से जानी जाने वालीं नेहा इन दिनों एक स्पेशल सॉन्ग पर काम कर रही हैं. इस गाने में उनके साथ क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा नजर आने वाली है.
नेहा के वीडियो में दिखेंगी धनश्री
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर धनश्री संग फोटो शेयर कर इस गाने का ऐलान किया है. पोस्टर में नेहा ने ग्रीन ड्रेस पहनी है. वहीं धनश्री पिंक को-ऑर्ड सेट पहने हुए स्माइल कर रही हैं. दोनों को देखकर लग रहा है कि वह किसी बच्चे के रूम में बैठी हैं. छोटी-छोटी चेयर्स पर नेहा और धनश्री बैठी हैं और उनके आसपास खिलौने गिफ्ट्स रखे हुए हैं. दोनों के पैरों में पायल भी हैं, जिसे वह फ्लॉन्ट कर रही हैं.
गाने का ऐलान करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, 'एक रानी वाली सारी एनर्जी लेकर आ रहे हैं, क्योंकि सिर्फ लड़के ही क्यों मस्ती करे? ओ सजना गाना 19 सितम्बर को रिलीज हो गया है. तो जुड़े रहें.' नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह ने फोटो पर कमेंट किया, 'ये गाना.' धनश्री वर्मा ने कमेंट किया, 'मैं बहुत उत्साहित हूं. आप कितनी प्यारी लग रही हैं.'
यूजर्स भी इस फोटो को देखकर उत्साहित हो गए हैं. इस गाने में धनश्री वर्मा के साथ बिग बॉस फेम एक्टर प्रियंक शर्मा भी होंगे. गाने को प्रोड्यूस टी-सीरीज ने किया है और नेहा कक्कड़ इसकी सिंगर हैं. गाने को म्यूजिक कंपोजर जोड़ी जतिन और ललित पंडित और तनिष्क बागची ने दी है. जानी और जतिन-ललित ने इसके लिरिक्स को लिखा है. म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर विजय सिंह हैं.
चहल-धनश्री होने वाले थे अलग













