
Neetu Kapoor ने दी 'समधी-समधन' को बधाई, खास अंदाज में विश की एनिवर्सरी
AajTak
नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनी और महेश की फोटो शेयर कर उन्हें सालगिरह की मुबारकबाद दी है. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा- 'हैप्पी एनिवर्सरी समधन और समधी जी, ढेर सारा प्यार...'
आलिया भट्ट के पेरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान 20 अप्रैल को अपना वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खुशी के मौके पर सोनी और महेश को अपनी समधन जी यानी नीतू कपूर की भी मुबारकबाद मिली है. नीतू ने सोनी और महेश की फोटो शेयर कर उन्हें एनिवर्सरी की बधाई दी है. लेकिन नीतू के इस पोस्ट में गौर करने वाली बात कुछ और ही थी.
नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनी और महेश की फोटो शेयर कर उन्हें सालगिरह की मुबारकबाद दी है. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा- 'हैप्पी एनिवर्सरी समधन और समधी जी, ढेर सारा प्यार...' नीतू के इस पोस्ट को सोनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्हें शुक्रिया कहा है.
Athiya Shetty-KL Rahul की शादी की चर्चा, मिस ना करें कपल की स्वीट लव स्टोरी
14 अप्रैल को आलिया-रणबीर की शादी
नीतू कपूर के बेटे एक्टर रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी कर ली है. ऐसे में अब नीतू, सोनी और महेश की समधन बन चुकी हैं. नीतू ने अपने बधाई मैसेज में इसी रिश्तेदारी को जताया है.
क्या सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan को डेट कर रही हैं Palak Tiwari? चेहरा छिपाने का बताया सच

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












