
Nayanthara-Vignesh Shivan Surrogacy: नयनतारा-विग्नेश को क्लीन चिट, तमिल नाडु सरकार ने कहा-'नहीं तोड़े सरोगेसी के कानून'
AajTak
पैनल ने नयनतारा-विग्नेश की सरोगेसी जांच में पाया कि स्टार कपल ने किसी कानून को नहीं तोड़ा है. हालांकि रिपोर्ट में उस अस्पताल पर ब्लेम लगाया गया, जिसने इस सरोगेसी को अंजाम दिया. पैनल ने अस्पताल पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने पूरी तरह से रिकॉर्ड्स मेनटेन नहीं किए. इस वजह से सारी कन्फ्यूजन हुई.
साउथ स्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की सरोगेसी मामले में तमिल नाडू सरकार की जांच पूरी हो गई है. सरकार ने कहा है कि दोनों ने किसी कानून को नहीं तोड़ा है. नयनतारा और विग्नेश ने सरोगेसी के जरिए अक्टूबर के महीने में अपने जुड़वा बच्चों का वेलकम किया है. उनके दो बेटे हैं- यूइर और उलगम.
स्टार कपल ने नहीं तोड़ा कानून
नयनतारा और विग्नेश ने शादी के पांचवें महीने में ही जुड़वा बच्चों का ऐलान कर सभी को हैरत में डाल दिया था. यहां तक कि सरकार को भी इस मामले में दखल देना पड़ा था. क्योंकि भारत में जनवरी से ही कमर्शियल सरोगेसी बैन है, इसी वजह से हर किसी को ये डाउट था. ऐसा क्या हो गया जो स्टार कपल को शादी के बाद इतनी जल्दी बच्चे का डिसीजन लेना पड़ा. मामले को तूल मिलता देख स्टेट गवर्मेंट को भी दखल देना पड़ा था.
जांच के लिए तमिल नाडू सरकार ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से तीन सदस्यी पैनल का गठन किया. पैनल ने नयनतारा-विग्नेश की सरोगेसी जांच में पाया कि स्टार कपल ने किसी कानून को नहीं तोड़ा है. पैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि साउथ कपल ने सरोगेसी के लिए किसी भी गलत चीज को सपोर्ट नहीं किया है. हालांकि रिपोर्ट में उस अस्पताल पर ब्लेम लगाया गया, जिसने इस सरोगेसी को अंजाम दिया.
अस्पताल ने बरती लापरवाही
द न्यूज मिनट की मानें तो रिपोर्ट में कहा गया- ''जांच के दौरान पता लगा कि नयनतारा और विग्नेश के फैमिली डॉक्टर की वजह से ये सब गड़बड़ हुई है. डॉक्टर ने रेकमेंडेशन लेटर 2020 में दी थी, जिसके आधार पर ये ट्रीटमेंट कराया गया.'' टीम ने कहा कि उस फैमिली डॉक्टर से बात नहीं हो पाई है क्योंकि अब वो भारत से बाहर किसी और कंट्री में जा बसे हैं.

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












