
MP Corona Guidelines: अगर आप मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल भरवाने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये नियम, नहीं तो...
ABP News
Bhopal News: एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर अब डीजल-पेट्रोल खरीदने वालों के लिए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा, कोरोना के खिलाफ जंग में हमारी सरकार तैयार है.
Bhopal News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के तारतम्य में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि जो लोग बिना मास्क के पेट्रोल और डीजल लेने जाएंगे तो उन्हें पेट्रोल पंप से खाली हाथ लौटना पड़ेगा. मास्क के बिना पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 1300 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसी स्थिति में सरकार कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने जा रही है.
बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
More Related News
