
MP Corona Compensation: उज्जैन और इंदौर में मौत के आंकड़े से दोगुना ज्यादा लोगों को मिल रहा कोरोना का मुआवजा
ABP News
Question over Corona Death Toll: वर्तमान में सरकारी रिकॉर्ड में मौत का आंकड़ा और अनुग्रह राशि वितरित किए जाने वाले आंकड़े में जमीन आसमान का फर्क है. अधिकारी भी इस बात को स्वीकार करते हैं.
Question over Corona Death Toll: मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौत की संख्या पर सवाल उठ रहे हैं. सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज मौत के आंकड़े से दोगुना ज्यादा लोगों को मुआवजा मिल रहा है. अधिकारी भी इस बात को स्वीकार रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को सरकार की तरफ से 50 हजार की अनुग्रह राशि वितरित की जा रही है.
वर्तमान में सरकारी रिकॉर्ड में मौत का आंकड़ा और अनुग्रह राशि वितरित किए जाने वाले आंकड़े में जमीन आसमान का फर्क है. अगर धार्मिक नगरी उज्जैन की बात की जाए तो यहां सरकारी रिकॉर्ड में अभी तक 174 लोगों की मौत हुई है, जबकि 700 परिवारों को साढ़े तीन करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि वितरित कर दी गई.
