
Miss World 2025 बनीं थाईलैंड की Opal Suchata Chuangsri, भारत की नंदिनी गुप्ता का टूटा सपना
AajTak
31 मई 2025 को हैदराबाद के HITEX कन्वेन्शन सेंटर में 'मिस वर्ल्ड 2025' आयोजित हुआ. थाइलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी ने 'मिस वर्ल्ड 2025' का क्राउन अपने नाम किया.
Miss World 2025: 31 मई 2025 को हैदराबाद के HITEX कन्वेन्शन सेंटर में 'मिस वर्ल्ड 2025' आयोजित हुआ. थाईलैंड की ओपाल सुचाता चुआंगश्री ने 'मिस वर्ल्ड 2025' का क्राउन अपने नाम किया. बता दें कि इसमें दुनियाभर से आईं कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था. टॉप 8 से भारत की नंदिनी गुप्ता बाहर हो गई थीं.
कौन हैं ओपाल सुचाता चुआंगश्री? सुचाता चुआंगश्री का जन्म 20 सितंबर 2003 में थाईलैंड में हुआ था. ये थाई मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर भी रह चुकी हैं. मिस वर्ल्ड बनने वाली ये पहली थाई महिला हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए ये क्राउन जीता. इससे पहले ये 'मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024' भी रह चुकी हैं.
साथ ही सुचाता चुआंगश्री ने 'मिस यूनिवर्स 2024' में भी पार्टिसिपेट किया था. थाईलैंड को रिप्रिजेंट किया था. ये थर्ड रनरअप रही थीं. इनका परिवार प्राइवेट बिजनेस चलाता है. Kajonkietsuksa स्कूल से इन्होंने अपनी प्राइमरी और लोअर सेकेंड्री की पढ़ाई पूरी की है. पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में इन्होंने डिग्री हासिल की हुई है.
'मिस वर्ल्ड 2025' का क्राउन पहने सुचाता स्टेज पर इमोशनल होती नजर आईं. सिल्वर बॉडी फिटेड गाउन में ये बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सुचाता ने सभी का धन्यवाद करते हुए हाथ जोड़े. आंखों में आंसू लिए, वो इस मोमेंट को महसूस करती दिखीं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
भारत की नंदिनी गुप्ता हुईं टॉप 8 से बाहर 21 साल की नंदिनी गुप्ता भी इसका हिस्सा रहीं. ये कोटा, राजस्थान की रहने वाली हैं. नंदिनी भले ही छोटे शहर से हों, लेकिन इनका सपने हमेशा से बड़े रहे हैं. नंदिनी ने साल 2023 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था. इन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और पब्लिक स्पीकिंग में महारथ हासिल है. कई लीडिंग फैशन डिजाइनर्स के लिए ये रैंप वॉक कर चुकी हैं. सिर्फ ग्लैमर की ही दुनिया में नहीं, बल्कि सोशल मुद्दों को लेकर भी एक्टिव रहती हैं.
कैंसर को लेकर जागरूकता से लेकर महिलाओं के सम्मान और उनके राइट्स के लिए लड़ती नजर आती हैं. कई एन्वायरमेंटल प्रोडेक्ट्स पर भी ये काम कर रही हैं. मिस वर्ल्ड 2025 के स्टेज पर नंदिनी ने इंडियन रूट्स, परंपरा और कल्चर को बखूबी दर्शाया. पैशन के साथ ग्लोबल प्लेटफॉर्म तक वो इंडिया को लेकर पहुंचीं, यही बड़ी बात है.

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












