
Mira Rajput ने बहनों संग बनाया मजेदार वीडियो, खोली एक दूसरे की पोल
AajTak
मीरा राजपूत ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहनों नूरजहां और प्रिया के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वायरल वीडियो में बहनें मिलकर एक दूसरे की पोल खोल रही हैं. मीरा के बारे में भी इस वीडियो में कई खुलासे हुए हैं.
मीरा राजपूत इन दिनों परिवार संग समय एन्जॉय कर रही हैं. मीरा कुछ दिनों पहले हरियाणा में शादी अटेंड करने गई थीं. यहां उन्होंने परिवार और रिश्तेदारों संग खूब मस्ती की. साथ ही अपनी बहनों संग मजेदार वीडियो भी बनाया. मीरा राजपूत की दो बड़ी बहनें हैं. एक का नाम है नूरजहां राजपूत वाधवानी और दूसरी हैं प्रिया राजपूत तुलशन. मीरा ने अब बहनों के साथ एक मजेदार वीडियो बनाकर शेयर किया है.
More Related News













