
MET GALA में जेनिफर-बेन का रोमांटिक मोमेंट, मास्क पहनकर किया KISS, फोटोज वायरल
AajTak
इवेंट में जेनिफर डिजाइनर Ralph Lauren के ब्राउन डीप नेक गाउन में नजर आईं. उन्होंने मैचिंग मास्क, Faux Fur,विंटेज एक्सेसरीज, सिल्वर कफ और सिल्वर जूलरी पहना था. वहीं बेन फॉर्मल सूट में नजर आ. उन्होंने भी ब्लैक मास्क पहना था. दोनों इवेंट में साथ पहुंचे और फिर कैमरे पर पोज दिया.
मेट गाला 2021 में सितारों की चकाचौंध पर दुनियाभर के फैंस की नजरें गड़ी हुई है. एक से बढ़कर एक फैशनेबल डिजाइन्स और कपल्स की मौजूदगी लाइमलाइट में है. इस खास मौके पर जेनिफर लोपेज और बॉयफ्रेंड बेन अफ्लेक अपने पैशनेट लव को दुनिया के सामने रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दोनों ने शो में शिरकत की और इस दौरान मास्क पहने हुए दोनों किस करते हुए नजर आए.
उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











