
Manu Bhaker Medals: मनु भाकर के ओलंपिक मेडल्स का रंग 5 महीने में पड़ा फीका, अब मिलेंगे नए मेडल
AajTak
मनु भाकर में विलक्षण प्रतिभा है तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इसे साबित किया है. मनु ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल जीतकर पोडियम पर जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में अपना दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
Manu Bhaker deteriorating Paris Olympics Medals: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. मगर अब उनके ये मेडल्स फीके पड़ने लगे हैं. दरअसल, मेडल्स का रंग फीका पड़ गया है. इसी बीच इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने भी अच्छी खबर दी है.
आईओसी ने कहा है कि वो जल्द ही इन सभी मेडल्स को बदल देंगे. साथ ही जिन एथलीट्स के मेडल्स फीके पड़े हैं, उन्हें नए मेडल्स बदलकर दिए जाएंगे. बता दें कि मेडल के रंग उतरने की शिकायत अकेली मनु भाकर ने नहीं की है.
दुनियाभर में अब तक 100 से ज्यादा एथलीट्स ने मेडल का रंग उड़ने की शिकायत की है. यह जानकारी फ्रांसीसी ऑनलाइन मीडिया आउटलेट ला लेट्रे ने दी है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि सभी एथलीट्स को मेडल बदलकर दिए जाएंगे.
मेडल बदलने का काम अगस्त से जारी है
यह मेडल एक संस्था मोनने डी पेरिस ने बनाए हैं. इस संस्था के प्रवक्ता ने अपनी सफाई में कहा है कि मेडल 'डिफेक्टिव' नहीं हैं. ज्यादातर मेडल्स ने सिर्फ रंग छोड़ा है. ऐसे मेडल्स को हम बदलकर दे रहे हैं. मेडल बदलने का काम अगस्त से जारी है, जो आगे भी चलता रहेगा.
बता दें कि मनु भाकर में विलक्षण प्रतिभा है तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इसे साबित किया है. मनु ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल जीतकर पोडियम पर जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में अपना दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









