
Manoj Bajpayee Birthday: क्यों टूटी थी मनोज बाजपेयी की पहली शादी? पत्नी संग फिल्मी है लव स्टोरी
AajTak
लगभग 8 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मनोज बाजपेयी और शबाना रजा उर्फ नेहा ने 2006 में शादी कर ली थी. लेकिन जो बात कम ही लोग जानते हैं वो ये कि यह मनोज की दूसरी शादी थी. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत में पहली शादी की थी.
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के सबसे बढ़िया कलाकारों में से एक हैं. उनके काम का जितना बोलबाला बॉलीवुड में है, उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में उतनी ही कम जानकारी लोगों को है. मनोज अपने निजी जीवन के बारे में बात करना कम ही पसंद करते हैं. ऐसे में कम ही लोग उनकी वाइफ और लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.
कैसे हुई थी शबाना से मनोज की मुलाकात?
जब पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं पता, तो फिर आपको यह भी नहीं पता होगा कि मनोज बाजपेयी एक नहीं बल्कि दो बार शादी कर चुके हैं. मनोज ने एक्ट्रेस शबाना रजा उर्फ नेहा से साल 2006 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म करीब की रिलीज के बाद हुई थी. 1998 में मनोज की फिल्म सत्या रिलीज हुई थी, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई तो वहीं शबाना ने फिल्म करीब से अपना डेब्यू किया था.
कहा जाता है कि फिल्म सत्या के प्रीमियर पर मनोज बाजपेयी और शबाना रजा की पहली मुलाकात हुई थी. जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. हिंदुस्तान टाइम्स संग अपने एक इंटरव्यू में शबाना ने कहा था, 'मनोज और मैं 10 साल से एक दूसरे को जानते हैं. मैं उनसे करीब की रिलीज के ठीक बाद मिली थी. और तब से हम साथ हैं. हम अपनी तरह के अलग इंसान हैं और फिर भी एक अच्छे कपल हैं.'
Raveena Tandon का बड़ा खुलासा, 'करियर की शुरुआत में स्टूडियो में साफ करती थी उल्टियां'
शबाना से पहले भी मनोज की हुई थी शादी

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












