
Manoj Bajpayee Birthday: क्यों टूटी थी मनोज बाजपेयी की पहली शादी? पत्नी संग फिल्मी है लव स्टोरी
AajTak
लगभग 8 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मनोज बाजपेयी और शबाना रजा उर्फ नेहा ने 2006 में शादी कर ली थी. लेकिन जो बात कम ही लोग जानते हैं वो ये कि यह मनोज की दूसरी शादी थी. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत में पहली शादी की थी.
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के सबसे बढ़िया कलाकारों में से एक हैं. उनके काम का जितना बोलबाला बॉलीवुड में है, उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में उतनी ही कम जानकारी लोगों को है. मनोज अपने निजी जीवन के बारे में बात करना कम ही पसंद करते हैं. ऐसे में कम ही लोग उनकी वाइफ और लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.
कैसे हुई थी शबाना से मनोज की मुलाकात?
जब पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं पता, तो फिर आपको यह भी नहीं पता होगा कि मनोज बाजपेयी एक नहीं बल्कि दो बार शादी कर चुके हैं. मनोज ने एक्ट्रेस शबाना रजा उर्फ नेहा से साल 2006 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म करीब की रिलीज के बाद हुई थी. 1998 में मनोज की फिल्म सत्या रिलीज हुई थी, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई तो वहीं शबाना ने फिल्म करीब से अपना डेब्यू किया था.
कहा जाता है कि फिल्म सत्या के प्रीमियर पर मनोज बाजपेयी और शबाना रजा की पहली मुलाकात हुई थी. जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. हिंदुस्तान टाइम्स संग अपने एक इंटरव्यू में शबाना ने कहा था, 'मनोज और मैं 10 साल से एक दूसरे को जानते हैं. मैं उनसे करीब की रिलीज के ठीक बाद मिली थी. और तब से हम साथ हैं. हम अपनी तरह के अलग इंसान हैं और फिर भी एक अच्छे कपल हैं.'
Raveena Tandon का बड़ा खुलासा, 'करियर की शुरुआत में स्टूडियो में साफ करती थी उल्टियां'
शबाना से पहले भी मनोज की हुई थी शादी

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











