
Mangal Nakshatra Parivartan 2025: 19 नवंबर को मंगल करेंगे बुध के नक्षत्र में प्रवेश, ये 3 राशियां पाएंगे लाभ
AajTak
Mangal Nakshatra Parivartan 2025: 19 नवंबर को होने जा रहे मंगल के नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि यह ग्रह बुध के नक्षत्र में प्रवेश करेगा. मंगल के इस नक्षत्र परिवर्तन से कई राशियों को फायदा होने जा रहा है.
Mangal Nakshatra Parivartan 2025: ज्योतिष शास्त्र में मंगल सभी ग्रहों के सेनापति कहलाते हैं. मंगल को ऊर्जा, साहस और कार्यशक्ति के प्रतीक माना जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 19 नवंबर को मंगल ग्रह बुध के नक्षत्र यानी ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. बुध का संबंध बुद्धिमत्ता, संवाद और निर्णय क्षमता से है, जबकि मंगल कर्म और जोश का प्रतिनिधि है. ऐसे में ये संयोग कई राशियों के लिए एक नया संतुलन लेकर आएगा. तो चलिए जानते हैं कि मंगल का नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है.
1. मिथुन
मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से मिथुन राशि वालों के कामकाज में आएगी तेजी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. जो काम लंबे समय से अटका है, वो अब रफ्तार पकड़ सकता है. गुस्से या जल्दबाजी से बचें, वरना रिश्तों में खटास आ सकती है. करियर में नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए समय अच्छा है. आर्थिक रूप से यह समय अच्छा साबित हो सकता है. हालांकि, खर्चो पर नियंत्रण जरूरी रखना होगा.
2. तुला
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. पैसों से जुड़ा कोई अटका मामला सुलझ सकता है. हालांकि, कामकाजी जीवन में भी थोड़ी सावधानी रखें, किसी की बातों में जल्दबाजी में फैसला न लें. करियर में नए मौके मिलेंगे. किसी बड़े व्यक्ति से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है. नाम-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सेहत का ध्यान रखें, थकान बढ़ सकती है.
3. मकर

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











