
Mahek Chahal-Riddhima Pandit हुईं 'Naagin 6' के लिए कन्फर्म, फैन्स के बीच हो रही चर्चा
AajTak
दर्शकों को हाल ही में जानकार हैरानी हुई थी जब डायरेक्टर एकता कपूर ने कॉन्ट्रोवर्शियल शो में 'नागिन 6' की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने बताया था कि 'M' अक्क्षर से शो में लीड एक्ट्रेस होगी. इसी को लेकर दर्शक एक्ट्रेस के नाम को लेकर चर्चा करने लगे थे.
दर्शकों को हाल ही में जानकार हैरानी हुई थी जब डायरेक्टर एकता कपूर ने कॉन्ट्रोवर्शियल शो में 'नागिन 6' की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने बताया था कि 'M' अक्क्षर से शो में लीड एक्ट्रेस होगी. इसी को लेकर दर्शक एक्ट्रेस के नाम को लेकर चर्चा करने लगे थे. किसी ने महिमा मकवाना का नाम लिया तो कोई महक चहल के बारे में बात कर रहा था. यहां तक कि मधुरिमा तुली तक का नाम सामने आया था. हर कोई एकता कपूर की नागिन से मिलने को लेकर उत्सुक है.
More Related News













