
Koffee With Karan S7: करण के शो पर होगी गौरी खान की एंट्री, बेटे आर्यन के ड्रग्स केस पर तोड़ेंगी चुप्पी!
AajTak
करण जौहर, शाहरुख और गौरी खान के परिवार से कितने अटैच्ड हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. जल्दी ही गौरी खान भी अपनी गर्ल गैंग के साथ करण के शो पर होने वाली गॉसिप का हिस्सा बनने वाली हैं. माना जा रहा है कि गौरी आर्यन से जुड़े केस पर भी बात कर सकती हैं.
करण जौहर कॉफी विद करण के सातवें सीजन के साथ वापसी कर चुके हैं. शो के पहले एपिसोड पर ही दर्शकों ने इतना प्यार लुटाया कि सबसे हाइएस्ट व्यूज के साथ शो को टॉप लिस्ट में ऐड कर दिया. 18 साल से लगातार इस शो के जरिए करण व्यूअर्स तक हॉट गॉसिप्स पहुंचा रहे हैं. इसी शो के 7वें सीजन के एक एपिसोड में जल्द ही करण के अच्छे दोस्तों में शुमार गौरी खान, भावना पांडे और माहीप कपूर भी दिखाई देंगी, जहां माना जा रहा है कि गौरी खान बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस को लेकर कई खुलासे कर सकती हैं.
ड्रग्स केस पर गौरी खान रखेंगी अपनी बात करण जौहर की बॉन्डिंग गौरी खान, भावना पांडे और माहीप कपूर के साथ कैसी है, ये किसी से छिपा नहीं है. गौरी को करण अपनी बड़ी बहन समझते हैं. करण और शाहरुख की दोस्ती कितनी गहरी है ये तो हम सभी जानते हैं. खुद करण भी इस बात को कई बार ऑनएयर कबूल कर चुके हैं. तो इस बात में कोई सरप्राइज नहीं रह जाता है कि अगर गौरी खान अपने बुरे दौर के बारे में करण के शो पर बात करना चाहें. फिर चाहे वो बेटे आर्यन के ड्रग्स केस से जुड़ा क्यों ना हो! वैसे भी, गौरी मीडिया से एक तरह की दूरी बना कर चलती हैं, करण के शो पर बात करने गौरी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकेंगी. फैंस को उम्मीद है कि गौरी आर्यन के बारे में कोई बात तो जरूर करेंगी.
बात करें आर्यन के केस की तो फिलहाल शाहरुख खान के बेटे को पिछले साल हुए ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में एनसीबी से क्लीन चिट मिल चुकी है. जिसके बाद आर्यन खान ने विशेष एनडीपीएस अदालत के सामने एक याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस करने की मांग की थी. इस केस पर बुधवार को सुनवाई हुई, जिसके बाद जज वीवी पाटिल ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
कॉफी विद करण के शो पर इससे पहले भी कई बड़े खुलासे होते आए हैं. करण का ये शो गॉसिप और सेलेब्स के अंदर की बात जानने का एक बेहतर माध्यम माना जाता है. कॉफी विद करण के इस सीजन में कई बड़े गेस्ट शामिल होते नजर आएंगे. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के बाद जाह्नवी कपूर और सारा अली खान दूसरे एपिसोड में शिरकत करते दिखाई देंगे. इस सीजन में कई और साउथ स्टार्स की भी एंट्री होगी, जहां सामंथा रूथ प्रभु और विजय देवराकोंडा भी करण के साथ गॉसिप करते नजर आएंगे. पिछले सीजन में धनुष भी सारा के साथ शो पर पहुंचे थे.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











