
Koffee With Karan 7: करण जौहर से नाराज हैं विजय देवरकोंडा? सामने आई वजह
AajTak
हाल ही में पैपराजी ने विजय देवरकोंडा को 'चीज' वाला कॉमेंट याद दिलाया, जिसके बाद विजय कुछ खास खुश नजर नहीं आए. बल्कि उनका हल्का मूड खराब दिखा. करण जौहर के एपिसोड में सारा अली खान से पूछा गया था कि वह किसे डेट करना चाहती हैं, जिसके जवाब में उन्होंने विजय देवरकोंडा का नाम लिया.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब, कौन, किससे नाराज हो जाए, नहीं पता लगता. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि 'लाइगर' स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) फिल्ममेकर करण जौहर से नाराज हैं. दरअसल, 'कॉफी विद करण 7' के एपिसोड में विजय और अनन्या पांडे ने शिरकत की थी. इस एपिसोड में विजय देवरकोंडा को 'चीज' वाला कॉमेंट कुछ खास अच्छा नहीं लगा, जिसके बाद वह करण जौहर से नाराज हो गए.
क्या था मामला? हाल ही में पैपराजी ने विजय देवरकोंडा को 'चीज' वाला कॉमेंट याद दिलाया, जिसके बाद विजय कुछ खास खुश नजर नहीं आए. बल्कि उनका हल्का मूड खराब दिखा. करण जौहर के एपिसोड में सारा अली खान से पूछा गया था कि वह किसे डेट करना चाहती हैं, जिसके जवाब में उन्होंने विजय देवरकोंडा का नाम लिया. इसपर करण जौहर ने जाह्नवी कपूर से पूछा कि क्या वह विजय को लाइक करती हैं. जाह्नवी और सारा दोनों ने ही मिलकर विजय को 'चीज' बताया. जब करण ने अपने ही एक एपिसोड में अनन्या के सामने यह बात रखी और विजय से इसपर रिएक्ट करने के लिए कहा तो अनन्या ने कहा कि क्या वह भी इस 'चीज' प्लेटर पर हो सकती हैं.
सूत्र के हवाले से बॉलीवुड लाइफ को पता लगा है कि विजय देवरकोंडा 'चीज' कॉमेंट से कुछ खास खुश नहीं हैं, यह दावा गलत है. सूत्र ने कहा, "एक्टर खुश हैं, उन्हें जितनी भी अटेंशन इस एपिसोड या फिर फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान मिल रही है. वह करण जौहर के शुक्रगुजार भी हैं. जितनी भी अफवाहें फैल रही हैं, वह एकदम बेसलेस हैं. करण जौहर, विजय के मेंटर हैं और वह उनका हमेशा शुक्रिया अदा करते हैं. लाइगर की वजह से करण जौहर ने विजय देवरकोंडा की हिंदी ऑडियन्स तक पहुंचने में काफी मदद भी की है."
विजय देवरकोंडा, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे के काफी अच्छे दोस्त हैं. तीनों ही एक्ट्रेस विजय को काफी मानती हैं. विजय आजकल केवल फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन्स पर पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा ऑडियन्स तक यह फिल्म को पहुंच सके, विजय यह सुनिश्चित कर रहे हैं. विजय देवरकोंडा की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है. अनन्या पांडे संग विजय इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











