
Kinetic DX EV: चाबी नहीं पासवर्ड का जमाना! स्मार्ट फीचर्स और धांसू रेंज के साथ लॉन्च हुआ काइनेटिक इलेक्ट्रिक स्कूटर
AajTak
Kinetic DX Electric Scooter: काइनेटिक डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है. इस स्कूटर में कई ऐसे एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं जो बाजार में मौजूद दूसरे स्कूटरों के मुकाबले इसे और बेहतर बनाते हैं. इसके बैटरी पर 9 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल रही है.
Kinetic DX Electric Scooter Price & Features: अस्सी-नब्बे के दशक में देश की सड़कों पर काइनेटिक स्कूटर का जलवा हुआ करता था. तकरीबन 41 साल पहले काइनेटिक ने होंडा के साथ मिलकर इंडियन मार्केट में अपने स्कूटर Kinetic DX को लॉन्च किया था. एक बार फिर से ये स्कूटर देश की सड़कों पर लौट आया है. देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी काइनेटिक ग्रुप के इलेक्ट्रिक व्हीकल डिपार्टमेंट, काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड ने आज भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Kinetic DX EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है.DX वेरिएंट की कीमत 1,11,499 रुपये है, जबकि DX+ की कीमत 1,17,499 रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का दावा है कि ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर दशकों की पुरानी लेगेसी को मॉर्डन अवतार में लेकर आ रहा है, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है. तो आइये देखें कैसा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
DX की स्टाइलिंग मूल काइनेटिक होंडा डीएक्स से प्रेरित है. लेकिन इसे मॉर्डन टच दिया गया है जो इसे बाजार में मौजूद दूसरे मॉडलों से मुकाबला करने में मदद करेगा. नई काइनेटिक डीएक्स में स्पेशल एलईडी हेडलाइट देखने को मिलता है, जिसके दोनों ओर 'काइनेटिक लोगो के शेप' वाले एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट (DRL's) दिए गए हैं. Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश कर रही है. जिसमें रेड, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर शामिल है. कंपनी का कहना है कि ये वही पांच रंग है जिनमें ये स्कूटर पुराने दौर में उपलब्ध था.
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 4.8kWh का पीक पावर जेनरेट करता है. इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस स्कूटर में 3 अलग-अलग राइडिंग मोड (रेंज, पावर और टर्बो) दिए गए हैं. जिन्हें भिन्न रोड कंडिशन के अनुसार सेट किया जा सकता है.
Kinetic DX में कंपनी ने 8.8 इंच आइकॉनिक इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया है, जिसका डिज़ाइन पुराने काइनेटिक डीएक्स स्कूटर से प्रेरित है. इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. जिसमें कॉल, मैसेज, नेविगेशन और म्यूजिक जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने सेफ्टी अलर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, इंट्रूडर अलर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं.
काइनेटिक ग्रीन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.6kWh की क्षमता का लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक को शामिल किया है, जिसे स्कूटर के फ्लैटबोर्ड पर पोजिशन किया गया है. कंपनी का कहना है कि, ये बैटरी पूरी तरह से सुरक्षित है और सिंगल चार्ज में ये बैटरी स्कूटर को तकरीबन 116 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है. ये बैटरी 2 घंटे में 50%, 3 घंटे में 80% और इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.

क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उम्र का असर दिखने लगा है और क्या इसका उनकी सेहत पर प्रभाव पड़ रहा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. ट्रंप के हाथों की कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिनमें उनके हाथों पर हल्के नीले और काले निशान नजर आ रहे हैं. इन्हीं तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

दुबई को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में माना जाता है. सोशल मीडिया पर कई इंफ्लुएंसर इसकी सुरक्षा परखने के लिए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. कभी कोई सड़क पर अपना सामान छोड़ देता है, तो कभी सार्वजनिक जगह पर बैग रखकर चला जाता है, जो काफी देर तक वहीं पड़ा रहता है. इसी कड़ी में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक बार फिर दिखाता है कि दुबई कितना सेफ शहर है.











