
Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale Live Updates: जॉनी लीवर ने की स्टैंडअप कॉमेडी, ठहाकों से सजी महफिल
AajTak
खतरों के खिलाड़ी 12 के शानदार ग्रैंड फिनाले का आगाज हो चुका है. खतरों के खिलाड़ी ग्रैंड फिनाले को एंटरटेनिंग बनाने के लिये सर्कस की टीम पहुंचीं. रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक और फैसल शेख शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बने. देखना होगा कि इन पांचों में शो का विनर कौन बनता है. Live अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ...
Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale Live Updates: खतरों के खिलाड़ी 12 के शानदार ग्रैंड फिनाले का आगाज हो चुका है. खतरों के खिलाड़ी 12 भी बाकी सीजन की तरह बेहद पॉपुरल रहा. रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक और फैसल शेख शो के टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. ग्रैंड फिनाले को मजेदार बनाने के लिये सर्कस की टीम पहुंचीं.
जन्नत-फैजू-तुषार के बीच हुआ टास्क रुबीना के आउट होने के बाद फैजू, जन्नत और तुषार के बीच टास्क शुरू हो गया है. सबसे पहले टास्क करने फैजू गये और अपना टास्क पूरा किया. फैजू के बाद जन्नत टास्क करने पहुंच गई हैं और खतरों से खेलती दिख रही हैं. फायर टास्क के दौरान जन्नत को थोड़ी मुश्किलें हुईं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना टास्क पूरा किया. देखते हैं कि अंत में ये टास्क कौन जीतता है.
जॉनी लीवर ने की स्टैंडअप कॉमेडी फिनाले में जॉनी लीवर की स्टैंडअप कॉमेडी देखने को मिली. जॉनी लीवर ने पहला कमेंट रुबीना पर किया. इसके बाद उन्होंने मोहित मलिक पर जोक क्रैक किया. रुबीना, मोहित के बाद उन्होंने निशांत, प्रतीक और तुषार के साथ मजेदार कॉमेडी की. कई साल बाद जॉनी लीवर की कॉमेडी देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया.
रुबीना-रणवीर किसका फैशन बेस्ट? फिनाले पर टीवी की पॉपुलर बहू रुबीना दिलैक ने रणवीर सिंह के साथ फैशन फेसऑफ किया. ये फेसऑफ इतना मजेदार है कि सेट पर मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गये. एक ओर जहां रुबीना दिलैक गत्ते से बना टॉप और स्कर्ट पहन कर रैंप वॉक करती दिखीं. वहीं रणवीर कैटवॉक करते हुए रणवीर सिंह की पैंट खिसक गई. यानी फैशन में रुबीना, रणवीर सिंह से आगे निकल गईं.
रुबीना-मोहित के बीच हुआ टास्क फिनाले का पहला टास्क रुबीना दिलैक और मोहित मलिक के बीच हुआ. टास्क में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. कार टास्क में मोहित और रुबीना को चार गाड़ियां उड़ानी थीं. इस टास्क में मोहित मलिक ने रुबीना को हरा दिया. इस तरह रुबीना फिनाले की रेस से बाहर हो गईं.
रोहित शेट्टी के साथ काम करना कैसा रहा? रुबीना दिलैक कहती हैं कि हमारी बात हो गईं. अब जानना है कि रोहित सर के साथ काम करना कैसा रहा. जैकलीन कहती हैं कि रोहित डायरेक्टर से ज्यादा दोस्त हैं. पूजा हेगड़े और रणवीर सिंह ने भी रोहित शेट्टी की तारीफ की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












