
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कटरीना उठा रहीं शादी का 75% खर्चा, अकेले ही ले रहीं सभी बड़े फैसले!
AajTak
कटरीना और विक्की से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि विक्की कौशल संग अपनी शादी में कटरीना कैफ 75 प्रतिशत खर्चा खुद ही कर रही हैं. कटरीना शादी में खर्च होने वाले पैसों के ज्यादातर चेक्स खुद ही साइन कर रही हैं. ट्रैवल, मेहमानों का खर्चा, सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स और कई बड़े खर्चे कटरीना ही देख रही हैं.
जिस दिन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, वो दिन आखिरकार आ ही गया. बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ आज विक्की कौशल की दुल्हनियां बनेंगी. लव बर्ड्स विक्की और कटरीना सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरबाड़ा में शाही शादी करके हमेशा के लिए एक होने वाले हैं. विक्की और कटरीना की शादी में वेडिंग वेन्यू से लेकर, आउटफिट्स, डेकोरेशन, वेडिंग कार्ड समेत हर चीज को रॉयल रखा गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की इस सबसे बड़ी शादी का खर्चा कौन उठा रहा है...?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












