
Karnataka Election: BJP से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार को हुबली धारवाड़ से टिकट
AajTak
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. बीजेपी से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार को हुबली धारवाड़ सेंट्रल से टिकट मिला है.
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. बीजेपी से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार को हुबली धारवाड़ सेंट्रल से टिकट मिला है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने सोमवार को इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि उनका पूरा सियासी जीवन बेदाग रहा है, फिर भी बीजेपी से टिकट न मिलना उन्हें हैरान करता है.
शेट्टार ने बताया कि मैंने अनुरोध किया, कम से कम मुझे सातवीं बार चुनाव लड़ने का अवसर दें, मैं छह महीने बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और चुनावी राजनीति से सन्यास ले लूंगा.
उन्होंने कहा कि अपने स्वाभिमान को बचाने के लिए मैंने एक अवसर मांगा. उसे भी अस्वीकार कर दिया गया. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ एक विशेष बातचीत में, शेट्टार ने कहा, 'मैंने सभी से टिकट न मिलने का कारण पूछा. क्या इसका कारण उम्र रहा? मैं 67 वर्ष का हूं, बीजेपी ने 75 वर्ष के नेताओं को टिकट दिया है. क्या मेरी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि है. या भ्रष्टाचार के कोई आरोप हैं? मेरा राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है, कोई काला धब्बा नहीं है.'
कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के लिंगायत नेता पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला (कर्नाटक प्रभारी), केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए.
यह पूछे जाने पर कि वह कांग्रेस में क्यों गए, शेट्टार ने कहा कि भाजपा ने मुझे अपमानित किया. मेरा स्वाभिमान प्रभावित हुआ, इसलिए मुझे कुछ राजनीतिक फैसले लेने पड़े. लिंगायत नेता ने कहा, कुछ लोगों ने पूरी पार्टी पर नियंत्रण कर लिया है. भाजपा में वापसी की संभावना पर शेट्टार ने कहा कि अगर बीजेपी अगले महीने चुनाव जीतती है तो वह विपक्ष में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठेंगे. मालूम हो कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को नतीजे आएंगे.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










