
Kangana Ranaut ने उड़ाया Ananya Panday के 'टैलेंट' का मजाक, उतारी नकल, Kapil Sharma भी नहीं रोक पाए हंसी
AajTak
कंगना रनौत ने एक बार फिर करण जौहर के गैंग की एक्ट्रेस को ट्रोल किया है. कंगना ने अनन्या पांडे पर चुटकी ली है. द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं कंगना से Bolly-bimbo का मतलब पूछा गया. कंगना तो फिर कंगना हैं, उन्होंने बिना देर किए इसका मजेदार जवाब तो दिया ही, साथ ही अनन्या पांडे की नकल कर उनका मजाक भी उड़ाया.
बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत बी-टाउन के सितारों की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. कंगना ने इसी धाकड़ अंदाज के साथ अब बी-टाउन की ग्लैम गर्ल अनन्या पांडे का मजाक उड़ाया है.
क्या है Bolly-bimbo? कंगना ने बताया कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ को प्रमोट कर रही हैं. इसके लिए वो द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं, यहां कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने शो के पोस्ट-मार्टम सेगमेंट में कंगना से Bolly-bimbo का मतलब पूछा. कंगना तो फिर कंगना हैं, उन्होंने बिना देर किए इसका मजेदार जवाब तो दिया ही, साथ ही अनन्या पांडे की नकल कर उनका मजाक भी उड़ाया.
Amitabh Bachchan के गुड मॉर्निंग पोस्ट पर हंगामा, ट्रोल्स बोले- 'आज देर से उतरी...लगता है देसी पर आ गए हैं'
कंगना ने अनन्या पांडे की नकल की हालांकि कंगना ने अनन्या पांडे का नाम नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने जीभ को नाक पर टच किया और अनन्या के लहजे में बात की, उससे साफ हो गया कि कंगना ने अनन्या को ही रोस्ट किया. शो में कपिल कंगना से पूछते हैं- ये Bolly-bimbo क्या होता है? इसके जवाब में कंगना बोलीं- Bolly-bimbo वो होते हैं ना जो कहते हैं (अपनी जीभ को नाक से टच करते हुए) मैं अपनी जीभ को अपनी नाक पर टच कर सकती हूं. कंगना का ये अंदाज देख कपिल की हंसी नहीं रुकती.
इससे पहले ये सेम एक्सप्रेशन (अपनी जीभ को नाक से टच करना) अनन्या पांडे ने एक शो में दिया था. ऐसा करते हुए अनन्या ने कहा था ये उनका टैलेंट है. अनन्या का ये टैलेंट काफी वायरल भी हुआ था. उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम बने थे. वैसे अनन्या को बॉलीवुड में करण जौहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से लॉन्च किया था और कंगना और करण का 'दोस्ताना' तो जगजाहिर है.
बालों में गजरा लगाए दिखीं Shehnaaz Gill, 'कभी ईद कभी दिवाली' के सेट से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक हुआ लीक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












