
K Kavitha Net Worth: 1 किलो सोना, 11 किलो चांदी... करीब 40 करोड़ की मालकिन हैं के. कविता, कर्जा भी इनके ऊपर तगड़ा!
AajTak
के. कविता (Kalvakuntla Kavitha) पूर्व एमपी होने के साथ ही एक बिजनेस वुमेन भी हैं, जिनके पास करोड़ों रुपये की दौलत है. कविता ने शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर सरकारी योजनाओं तक में बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया है.
दिल्ली शराब मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए ED ने शुक्रवार को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR की बेटी और बीआरएस MLC के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि जांच एजेंसी के. कविता को हैदराबाद से दिल्ली लेकर आ रही है. दरसअल, शुक्रवार को दिल्ली शराब मामले (Delhi Liquor Case) को लेकर के. कविता के हैदराबाद आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की थी.
के. कविता (Kalvakuntla Kavitha) पूर्व एमपी होने के साथ ही एक बिजनेस वुमेन भी हैं, जिनके पास करोड़ों रुपये की दौलत है. कविता ने शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर सरकारी योजनाओं तक में बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया है. इनपर भारी कर्ज भी है. साथ ही करोड़ों रुपये का एग्रीकल्चर लैंड भी है. के. कविता ने VNR VJIIT, जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से 1999 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. आइए जानते हैं इनके पास कुल कितनी दौलत है.
करीब 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत केसीएआर की बेटी के. कविता (Kalvakuntla Kavitha Net Worth) के पास 39.79 करोड़ रुपये की कुल दौलत है. हालांकि कैश के मामले में इनके पास सिर्फ 1 लाख रुपये हैं. कविता के बैंक अकाउंट में 37 लाख रुपये से ज्यादा डिपॉजिट है. वहीं इन्होंने कंपनियों के बॉन्ड, डिपेंचर और शेयरों में 17.88 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. Myneta.com के मुताबिक, के कविता ने सरकारी योजनाओं में भी पैसा लगा रखा है. यहां पर इन्होंने करीब 2 करोड़ रुपये जमा किए हैं.
कविता के नाम भारी कर्ज भी Myneta.com के मुताबिक, केसीआर की बेटी के ऊपर 21 करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज (Loan on Kalvakuntla Kavith) भी है. जिसमें कार लोन और Gold Loan के तौर पर इन्होंने 2.62 करोड़ रुपये और अन्य कर्ज 19 करोड़ रुपये का है. इसके अतिरिक्त, शेयर बाजार में लगाने के लिए इन्होंने 7 करोड़ रुपये का पर्सनल लोन भी लिया है.
करीब 2 किलो ज्वेलरी की मालकिन के कविता के पास 1.95 किलो सोना और डायमंड है, जबकि 11.2 किलो चांदी है. वहीं इनके पति के पास 200 ग्राम सोना है, दोनों के पास करीब 77 लाख रुपये की ज्वेलरी है. इनके पास 88.66 लाख रुपये के अन्य असेट भी हैं. कविता के पास कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत 7.58 लाख रुपये है. पूर्व एमपी के नाम एग्रीकल्चर, नॉन एग्रीकल्चर, कमर्शियल और आवासीय घर है, जिनकी कुल कीमत 10.87 करोड़ रुपये है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










