
Jaipur की 'खान फैमिली' के वॉट्सएप ग्रुप में झगड़ा, मौसेरे भाई की बेरहमी से हत्या, दोस्त को किया जख्मी
AajTak
Crime News: सलमान अपने साथी शाहरुख सहित अपने दोस्तों के साथ मौसरे भाइयों को समझाने गया था, लेकिन WhatsApp ग्रुप के एक मैसेज को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मौसेरे भाई असलम ने चाकू निकाल सीधे सलमान के सीने में घोंप दिया.
सोशल मीडिया ने रिश्तों में पहले से ही दूरियां ला रखी हैं और इन्हीं रिश्तों को संजोए रखने के लिए कई लोग WhatsApp पर फैमिली ग्रुप बनाते हैं. हालांकि कई बार उन ग्रुप में ऐसे कमेंट होते हैं जो ग्रुप के बाकी सदस्यों को पसंद नहीं आते और झगड़ा तक हो जाता है. लेकिन राजस्थान के जयपुर में तो वॉट्सएप ग्रुप में हुए एक झगड़े के कारण भाइयों में इस कदर खूनी खेल हुआ की मौसरे भाई ने अपने ही भाई की सीने में चाकू घोंप दर्दनाक हत्या कर दी और उसके साथी दोस्त को भी लहूलुहान कर दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना जयपुर के नाई की थड़ी की है. जहां शुक्रवार देर रात सलमान अपने साथी शाहरुख सहित अपने दोस्तों के साथ मौसरे भाइयों को समझाने गया था, लेकिन WhatsApp ग्रुप के एक मैसेज को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मौसेरे भाई असलम ने चाकू निकाल सीधे सलमान के सीने में घोंप दिया.
इसके बाद सलमान का साथी शाहरुख बीच बचाव करने आया तो उसके पेट में भी चाकू घोंप कर लहूलुहान हालात में दोनों को तड़पता छोड़ भाग निकले. इसके बाद साथी दोस्तों ने अचेत सलमान और शाहरुख को तुरंत सवाईमान सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान सलमान ने दम तोड़ दिया. देखें झगड़े का Video:-
जयसिंहपुरा खोर थाने के सब-इंस्पेक्टर सतीश शर्मा ने बताया, सलमान अंसारी के घरवालों ने 'खान फैमिली' नाम से WhatsApp ग्रुप बना रखा है, लेकिन पिछले काफी दिनों से सलमान के मौसेरे भाई असलम, जमीर और साहिल ग्रुप में सलमान के खिलाफ गंदे मैसेज डाल रहे थे.
इसी बात को लेकर मौसेरे भाइयों में झगड़ा हुआ और कहासुनी के बाद असलम ने 25 वर्षीय सलमान अंसारी की हत्या कर दी और गंभीर घायल उसके साथी शाहरुख का इलाज जारी है. फिलहाल जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










