
Jailer Release: आ गया 'जेलर', थलाइवा रजनीकांत के लिए क्रेजी हुए फैंस, एडवांस बुकिंग से की तगड़ी कमाई
AajTak
फिल्म जेलर ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म है. रजनीकांत सख्त जेलर के रोल में हैं. फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा मूवी की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से मिलता है. जेलर ने इंडिया में 14.18 करोड़ की प्री-बुकिंग कर बड़ी सफलता पाई है. तमिलनाडु में जेलर 900 थियेटर्स पर रिलीज हुई है. फिल्म पहले दिन 40-45 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है.
11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर रिलीज हो रही है. इससे एक दिन पहले थलाइवा रजनीकांत का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. दो साल के बाद रजनीकांत ने जेलर बनकर स्क्रीन पर वापसी की है. लोगों की एक्साइटमेंट पीक पर है. थियेटर्स के बाहर फैंस पटाखे जला रहे हैं, रजनीकांत के बड़े होर्डिंग्स को दूध से नहला रहे हैं, थलाइवा को कोई पूज रहा है, कुछ लोग ढोल-नगाड़े बजाकर डांस कर रहे हैं... ये सारा नजारा आमतौर पर रजनीकांत की हर फिल्म की रिलीज के वक्त लोग देखते हैं.
देशभर में जेलर का क्रेज
जेलर की रिलीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार वो दिन आया. फिल्म ओरिजनली तमिल में बनी है. इसे हिंदी और बाकी दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू, जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, विनायकन जैसे स्टार्स दिखेंगे. फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा मूवी की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से मिलता है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जेलर ने इंडिया में 14.18 करोड़ की प्री-बुकिंग कर बड़ी सफलता पाई है. फिल्म के तमिल वर्जन ने 5,91,221 टिकटों की बिक्री से 12.82 करोड़ का प्रॉफिट हासिल किया है. तेलुगू वर्जन ने 77,554 टिकटों की सेल से एडवांस बुकिंग में 1.35 करोड़ कमाए हैं. तमिलनाडु में जेलर 900 थियेटर्स पर रिलीज हुई है.
#JailerFDFS #Jailer tremendous excitement for @rajinikanth starrer at MovieMax, Sion pic.twitter.com/0KH4OT79tC
#JailerFDFS 1st half over..so far so good. pic.twitter.com/WqggksMTHx
रजनी फैंस को बॉस से मिली ट्रीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











