
J&K: पुलवामा में 30 साल बाद खुला ये मंदिर, हिंदू-मुस्लिम ने साथ की पूजा
AajTak
1989 में गांव से पलायन करने वाले पंडितों की संपत्ति सुरक्षित है और वे उसी स्थिति में हैं, जिस स्थिति में वे गांव छोड़कर गए थे. आज जब वे हवन में शामिल हुए तो गांव के मुसलमानों ने उनका तहे दिल से स्वागत किया.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में तीन दशक बाद फिर से एक मंदिर खुला है. कश्मीरी पंडितों ने मुर्रान गांव में बरारी मौज मंदिर में आज विशेष प्रार्थना की. मुर्रान गांव के पंडित और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने तीन दशक से अधिक समय बाद मंदिर के द्वार खोले और विशेष प्रार्थना की और प्रसाद बांटा. मंदिर खुलने से गांव के गैर-प्रवासी पंडित बहुत खुश थे. दोनों समुदायों ने मिलकर हवन किया. पंडितों ने मीडिया को बताया कि मुर्रान गांव में परंपरा है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के सदस्य मिलकर इस अवसर पर खुशियां बांटते हैं.
पंडितों ने कहा, 'आज हम अपने पंडित भाइयों के साथ लंबे समय के बाद यहां एकत्र हुए हैं. हम अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हवन कर रहे हैं और मुस्लिम हमेशा से यहां उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते आए हैं.'
1989 में गांव से पलायन करने वाले पंडितों की संपत्ति सुरक्षित है और वे उसी स्थिति में हैं, जिस स्थिति में वे गांव छोड़कर गए थे. आज जब वे हवन में शामिल हुए तो गांव के मुसलमानों ने उनका तहे दिल से स्वागत किया और गांव में दशकों बाद एक साथ धार्मिक आयोजन मनाने का पुराना माहौल दिखा.
दो विस्फोटक बरामद बता दें कि पुलवामा हमेशा से आतंकवाद का गढ़ रहा है. अक्सर यहां से आतंक से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. पुलवामा में मंगलवार को दो विस्फोटक उपकरणों की बरामदगी के मामले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन ओवर ग्राउंड संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. लगभग छह किलोग्राम वजन वाले विस्फोटक उपकरण को रविवार को बरामद किया गया था जिसे नष्ट कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने कहा, '3 जून को लश्कर कमांडर रेयाज डार और उसके सहयोगी रईस डार की मौत के बाद आगे की जांच के दौरान, पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों के ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) नेटवर्क से विस्फोटक बरामद किए हैं.' उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करने के लिए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
अभी दो दिनों पहले ही जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









