
Ishq के 24 साल पूरे, Kajol-Juhi Chawla ने यूं याद किए पुराने दिन
AajTak
फिल्म में अजय और काजोल के साथ आमिर खान और जूही चावला भी थे. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी जिसे खूब पसंद किया गया था. इश्क के 24 साल पूरे होने की खुशी में काजोल ने एक इमोशनल नोट लिखा है.
काजोल और अजय देवगन रियल लाइफ में ही शानदार बॉन्डिंग नहीं शेयर करते, कपल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी लाजवाब रही है. अजय और काजोल ने जिस फिल्म में साथ काम किया है उसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया है. 'इश्क' फिल्म को भला कौन भूल सकता है. फिल्म में अजय और काजोल के साथ आमिर खान और जूही चावला भी थे. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी जिसे खूब पसंद किया गया था. 'इश्क' के 24 साल पूरे होने की खुशी में काजोल ने एक इमोशनल नोट लिखा है.
More Related News













