
करोड़ों कमाते हैं रणबीर कपूर-रणवीर सिंह, इमरान खान का खुलासा, बताया कैसे होती है बॉलीवुड में कास्टिंग
AajTak
इमरान खान ने दावा किया है कि आज के समय में ए-लिस्ट एक्टर्स अपनी हर फिल्म के लिए कम से कम 30 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं. उनका कहना है कि एक्टर्स को इतने पैसे उनकी फेस वैल्यू के मुताबिक दिए जाते हैं.
बॉलीवुड में जब भी बड़े सितारों के बारे में सोचा जाता है, तो साथ ही साथ उनकी फीस भी लोगों के दिमाग में आती है. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार ये वो एक्टर्स हैं जो अपने नाम और चेहरे के दम पर पूरा थिएटर्स भर सकते हैं. ऐसे में उनकी एक फिल्म में काम करने की फीस भी काफी ज्यादा होगी.
इमरान खान को मिलते थे कितने पैसे?
हालांकि असली नंबर्स कभी सामने नहीं आए. लेकिन अब आमिर खान के भांजे इमरान खान ने बॉलीवुड के ए-लिस्ट एक्टर्स की फीस का खुलासा किया है. समदीष भाटिया के यूट्यूब चैनल पर एक्टर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट हो गई, तो मेरी कमाई लगभग जीरो से सीधे कई करोड़ तक पहुँच गई. 25 साल की उम्र में अचानक मुझे 7 से 10 करोड़ रुपये मिलने लगे.'
'हालांकि मुझे फिल्म किडनैप के लिए सिर्फ 5 लाख रुपये मिले थे, वो भी मेकर्स मुझे फिल्म में कास्ट भी नहीं करना चाहते थे. जाने तू या जाने ना फिल्म रिलीज होने तक मैं पहले ही तीन फिल्में कर चुका था. अचानक मेरे मन में ये ख्याल आया कि क्या मेरी एक्टिंग मेरी पिछली फिल्म से इतनी ज्यादा बेहतर हो गई है? मुझे एक फिल्म के लिए आजतक ज्यादा से ज्यादा 12 करोड़ रुपये बतौर फीस में मिले हैं'
कितनी होती है ए-लिस्ट स्टार्स की फीस?
इमरान ने आगे कहा कि बॉलीवुड में कास्टिंग का प्रोसेस बजट के हिसाब से पूरा होता है. जैसे एक फिल्म में अगर कोई बड़ा स्टार आता है, तो मेकर्स को उस फिल्म को बनाने के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं. इमरान ने कहा कि एक फिल्म में कास्टिंग किसी की काबिलियत को देखकर नहीं, बल्कि एक्टर की फेस वैल्यू को देखकर की जाती है.

शहनाज गिल इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. काफी स्ट्रगल के बाद ये अपनी पहचान बना पाई हैं. शहनाज के लिए ये जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. हाल ही में शहनाज एक फैन से मिलीं, जिन्हें उन्होंने मजबूत रहने की सलाह दी. कहा कि उन्हें दुनिया वालों को उनका फायदा उठाने देने की जरूरत नहीं है. इसी थिंकिंग पर शहनाज खुद पर जी रही हैं.












