
प्रियंका संग शादी से पहले इस सिंगर के प्यार में थे निक जोनस, बने देवदास, वीडियो आया सामने
AajTak
निक जोनस और माइली साइरस, उस दौर के सबसे चर्चित यंग स्टार्स थे. दोनों ने कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर अलग हो गए. निक ने ब्रेकअप के बाद माइली के लिए गाना लिखा था और उनके सेकेंड चांस मांगा था. अब यही वीडियो माइली सायरस की सगाई के बाद वायरल हो गया है.
अमेरिकन सिंगर निक जोनस और बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फेवरेट है. निक ने साल 2018 में प्रियंका से शादी रचाई और भारत के 'नेशनल जीजू' बन गए थे. हालांकि इस सबसे पहले वो पॉप स्टार माइली साइरस संग रिश्ते में थे.
निक जोनस और माइली साइरस, उस दौर के सबसे चर्चित यंग स्टार्स थे. दोनों स्पॉटलाइट में रहते हुए खूब पॉपुलैरिटी पा रहे थे. दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर पहला प्यार हुआ था. उनका रिश्ता 2000 के दशक के अंत के सबसे यादगार टीन रोमांस में से एक बन गया, जिसने पॉप कल्चर को शेप दी और ऐसा म्यूजिक बनाया, जो आप भी लोगों के दिमाग में छपा हुआ है.
माइली सायरस के पीछे पागल एक्स बॉयफ्रेंड
इन दिनों माइली साइरस अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और म्यूजिशियन मैक्स मोरांडो से सगाई का खुलासा कुछ वक्त पहले ही किया था. सिंगर-एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की थी. इसे लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड कोडी सिम्पसन ने एक गाना लिख डाला है. कोडी ने अपने नए गाने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें शर्टलेस बैठे, गिटार बजाते हुए गाते देखा जा सकता है. इस गाने के लीरिक्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्टर अभी भी एक्स माइली से प्यार करते हैं और उनकी सगाई से दुखी हैं.
निक ने लिखा था माइली के लिए गाना
कोडी सिम्पसन की इस वीडियो की वजह से निक जोनस की पुरानी वीडियो भी वायरल हो गई है. खास बात यह है कि निक जोनस ने पहले कन्फर्म किया था कि उनके बैंड जोनस ब्रदर्स का गाना 'वेडिंग बेल्स', माइली के एक्टर लियम हेम्सवर्थ से शादी करने के बारे में था. गाने में निक ने सुझाव दिया था कि माइली अपनी सगाई तोड़ दें और लियम से शादी न करें. उन्होंने गाने में कहा था कि इसके बजाय माइली और उन्हें फिर से साथ आ जाना चाहिए.

शहनाज गिल इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. काफी स्ट्रगल के बाद ये अपनी पहचान बना पाई हैं. शहनाज के लिए ये जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. हाल ही में शहनाज एक फैन से मिलीं, जिन्हें उन्होंने मजबूत रहने की सलाह दी. कहा कि उन्हें दुनिया वालों को उनका फायदा उठाने देने की जरूरत नहीं है. इसी थिंकिंग पर शहनाज खुद पर जी रही हैं.












