
IPL 2025 Final: क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन ने दी दमदार परफॉरमेंस, आर्मी को किया सलाम
AajTak
3 जून की शाम आईपीएल 2025 के फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी का जोरदार आगाज सिंगर शंकर महादेवन ने किया. शंकर के साथ उनके दोनों बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेवन ने भी जोरदार परफॉरमेंस दी. शंकर, शिवम और सिद्धार्थ ने मिलकर दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावना जगाई.
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच पर देशभर के क्रिकेट फैंस की नजरें जमी हुई हैं. आज की शाम क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद खास है. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीमों के फैंस पिछले 18 सालों से आईपीएल की ट्रॉफी अपनी फेवरेट टीम को उठाते देखने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सभी के लिए माहौल एकदम सेट है.
आईपीएल 2025 के फाइनल में शंकर महादेवन ने जगाया जोश
3 जून की शाम आईपीएल 2025 के फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी का जोरदार आगाज सिंगर शंकर महादेवन ने किया. शंकर के साथ उनके दोनों बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेवन ने भी जोरदार परफॉरमेंस दी. शंकर, शिवम और सिद्धार्थ ने मिलकर दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावना जगाई. तीनों ने अपनी सुरीली आवाज से भारत के ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना को सलाम भेजा. इतना ही नहीं, शंकर महादेवन ने भारत के जवानों की हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए तारीफ भी की.
अपने जोरदार परफॉरमेंस के दौरान शंकर महादेवन ने 'सुनो गौर से दुनियावालों', 'लक्ष्य', 'ऐ मेरे वतन के लोगों', 'कदमों से मिलते हैं कदम', 'ये देश है मेरा', 'मां तुझे सलाम' जैसे गाने गाए. शंकर की परफॉरमेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यूजर्स सिंगर की तारीफ करते हुए कई वीडियो शेयर कर रहे हैं. शंकर महादेवन के अलावा आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में दमदार डांस परफॉरमेंस भी देखने को मिली, जिसने दर्शकों का दिल खुश कर दिया है.
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच तगड़ा मुकाबला होना लाजिमी है. दोनों ही टीमों ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इससे पहले तीन बार, 2009, 2011 और 2019 में आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन अंत में जीत पाने में नाकामयाब रही थी. वहीं 11 सालों के लंबे इंतजार के बाद पंजाब किंग्स ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है. देखना होगा कि कौन ट्रॉफी अपने नाम करता है.

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












