
IPL:ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स का बड़ा धमाका, इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की हुई एंट्री
AajTak
पंजाब ने ऑक्शन से पहले बड़ा कदम उठाते हुए मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया था. अब इस फ्रेंचाइजी ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. पंजाब किंग्स ने कुछ दिन पहले शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए सभी 10 टीमों ने मंगवार (15 नवंबर) को रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की सूची जा कर दी थी. अब ये टीमें आईपीएल के मिनी ऑक्शन को लेकर रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं. मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होने जा रहा है.
मिनी ऑक्शन में जाने से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. पंजाब किंग्स ने ट्वीट किया, 'ब्रैड हैडिन की सहायक कोच के रूप में एंट्री हुई है. आप कितने उत्साहित हैं.' हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट, 126 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे.
BRAD HADD-IN AS OUR ASSISTANT COACH! 🤩#SherSquad, how excited are you for the 🦁 from Down Under? #PunjabKings #SaddaPunjab #BradHaddin pic.twitter.com/C86BjzS6x7
जाफर-लैंग्वेल्ट की भी एंट्री
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर की भी पंजाब किंग्स में वापसी हो गई है. उन्हें एक साल की अनुपस्थिति के बाद पंजाब किंग्स में फिर से बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे. वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट गेंदबाजी कोच के रूप में फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं. लैंगवेल्ट पहले भी पंजाब का पार्ट रह चुके हैं और उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के करियर को निखारने में अहम भूमिका निभाई थी.
शिखर धवन करेंगे कप्तानी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












