
IPC Section 58: अपराधियों को निर्वासन की सजा दिए जाने से जुड़ी थी आईपीसी की धारा 58, हो गई थी निरस्त
AajTak
आईपीसी (IPC) की धारा 58 (Section 58) में 'निर्वासन की सजा पाए अपराधियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए' संबंधी प्रावधान किए गए थे. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 58 क्या कहती थी?
भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धाराओं में अपराध (Offence) और उनकी सजा (Punishment) के साथ-साथ कई शब्दों (words) और मामलों (cases) की कानूनी जानकारी (legal Information) भी दर्ज है. इसी तरह से आईपीसी (IPC) की धारा 58 (Section 58) में 'निर्वासन की सजा पाए अपराधियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए' संबंधी प्रावधान किए गए थे. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 58 क्या कहती थी?
आईपीसी की धारा 58 (IPC Section 58) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 58 (Section 58) में इस बात का उल्लेख मिलता था कि 'निर्वासन की सजा पाए अपराधियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए.' IPC की धारा 58 के अनुसार निर्वासन यानी देश निकाला (exile) से दण्डादिष्ट (sentenced) अपराधियों के साथ कैसा व्यवहार (Behaviour) किया जाए, जब तक वे निर्वासित न कर दिए जाएं. लेकिन दण्ड प्रक्रिया संहिता (संशोधन) अधिनियम 1955 (Code of Criminal Procedure (Amendment) Act 1955) की धारा 117 और अनुसूची द्वारा 1 जनवरी 1956 को इस सेक्शन को निरसित (repealed) कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें--- IPC Section 57: क्या होते हैं 'सजा की शर्तों के अंश', यही बताती है आईपीसी की धारा 57
क्या होती है आईपीसी (IPC) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) IPC भारत में यहां के किसी भी नागरिक (Citizen) द्वारा किये गये कुछ अपराधों (certain offenses) की परिभाषा (Definition) और दंड (Punishment) का प्रावधान (Provision) करती है. आपको बता दें कि यह भारत की सेना (Indian Army) पर लागू नहीं होती है. पहले आईपीसी (IPC) जम्मू एवं कश्मीर में भी लागू नहीं होती थी. लेकिन धारा 370 हटने के बाद वहां भी आईपीसी लागू हो गई. इससे पहले वहां रणबीर दंड संहिता (RPC) लागू होती थी.
अंग्रेजों ने लागू की थी IPC ब्रिटिश कालीन भारत (British India) के पहले कानून आयोग (law commission) की सिफारिश (Recommendation) पर आईपीसी (IPC) 1860 में अस्तित्व में आई. और इसके बाद इसे भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के तौर पर 1862 में लागू किया गया था. मौजूदा दंड संहिता को हम सभी भारतीय दंड संहिता 1860 के नाम से जानते हैं. इसका खाका लॉर्ड मेकाले (Lord Macaulay) ने तैयार किया था. बाद में समय-समय पर इसमें कई तरह के बदलाव किए जाते रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए नॉर्वे के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है. पत्र का कुछ हिस्सा लीक हो गया है जिससे पता चला है कि ट्रंप शांति पुरस्कार न मिलने से झुंझलाए हुए हैं. वो कह रहे हैं कि दुनिया की शांति उनकी जिम्मेदारी नहीं है और वो ग्रीनलैंड को किसी भी तरह से अपने कब्जे में करेंगे.

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने लंबित मामलों और सुनवाई केंद्रों की कमी पर चिंता जताई. कोर्ट ने 'लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी' के आधार पर मतदाताओं के नाम हटाने पर कड़ी टिप्पणी की और सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. टीएमसी सांसद ने राजनीतिक दलों के BLAs को सुनवाई से दूर रखने का आरोप लगाया. चुनाव आयोग ने सफाई दी कि नाम हटाने का फैसला नहीं हुआ है. सुनवाई जारी है.

ग्रेटर नोएडा हादसे के चश्मदीद मनिंदर ने दावा किया कि युवराज को बचाने की कोशिश के बाद उन्हें पांच घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया. मनिंदर का कहना है कि उन्होंने जो देखा, जो किया वही फिर से पुलिस वालों को बताया. वह कहते हैं कि इसके बाद भी उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है. उनका आरोप है कि बड़े बिल्डर खुद को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

सेंगर ने जेल में खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सजा निलंबन की मांग की थी लेकिन सीबीआई और पीड़िता ने इसका कड़ा विरोध किया. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राहत देने से इनकार किया. सेंगर पहले से ही उन्नाव बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. इस फैसले को उनके लिए बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है.

फरीदाबाद में शादी समारोह के दौरान सनसनीखेज घटना सामने आई. चावला कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे के बाहर दुल्हन के 21 वर्षीय भाई को कुछ लोगों ने जबरन फॉर्च्यूनर गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया. घटना के वक्त गुरुद्वारे के अंदर शादी के फेरे चल रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.

अखिलेश के भाई प्रतीक यादव अपर्णा यादव से तलाक लेंगे. इसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि स्वार्थी महिला ने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया. इसने मेरी दिमागी हालत भी खराब कर दी है. हालांकि, तलाक की खबरों पर अभी अपर्णा यादव का कोई बयान नहीं आया है. साथ ही प्रतीक की तरफ से भी अभी मीडिया में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है.

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सौंदर्यीकरण के काम के दौरान सियासी विवाद तेज हो गया है. काम शुरू होते ही प्रश्न और आरोप सामने आए. इस बीच सीएम योगी ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और मामले को सुलझाने का भरोसा दिया. इस विवाद ने स्थानीय प्रशासन के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. लोगों की अपेक्षा है कि जल्द ही सौंदर्यीकरण का काम बिना किसी बाधा के पूरा होगा.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में पोलैंड के उप प्रधानमंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की. उन्होंने यूक्रेन युद्ध और रूसी तेल पर टैरिफ के मुद्दे पर भारत को निशाना बनाए जाने को भी अनुचित और अन्यायपूर्ण बताया.

गोरखपुर में कोचिंग जा रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वीडियो में एक युवक को देखा गया है जो छात्रा का हाथ पकड़कर उसे गली में खींचने की कोशिश कर रहा है. दूसरी छात्रा कुछ दूरी से डर के मारे खड़ी है. हालाँकि, पीड़ित छात्रा ने साहस दिखाते हुए आरोपी युवक का हाथ छुड़ाया और सुरक्षित वहां से भागने में सफल रही। स्थानीय पुलिस ने इस गंभीर घटना को लेकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.




