India Floods: 10 राज्य 25 शहर, कुदरत का बड़ा कहर! देखिए न्यूजरूम से कवरेज
AajTak
Flood Crisis In India: उत्तराखंड के साथ देश के कुछ दूसरे राज्यों मे भी बारिश और बाढ़ जमकर रंग दिखा रही है. गुजरात और महाराष्ट्र में हालात ज्यादा खराब है जहां कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं. पंजाब और राजस्थान में भी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हिमाचल का कांगड़ा भी पानी-पानी है. बारिश से शहर तालाब बन गया है. सड़कों पर पानी जमा हो गया. मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा तबाही गुजरात में आई है. रण ऑफ कच्छ में हालात ये है कि कहां से समंदर शुरू होता है, इसका अंतर ही खत्म हो गया. बाढ़ का पानी और समदंर का स्तर एक हो गया है. आजतक न्यूज रूम से देखिए कुदरत के कहर पर ये कवरेज.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.