
IND-W vs SL-W Final: स्मृति मंधाना की शतकीय पारी में दबी श्रीलंका... टीम इंडिया ने ट्राई सीरीज पर किया कब्जा
AajTak
भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर वूमेन्स ट्राई सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारतीय टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 343 रनों का बड़ा टारगेट दिया था. सलामी बल्लेबाज और टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए त्रिकोणीय सीरीज (Tri- Series) पर कब्जा कर लिया है. 11 मई (रविवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 97 रनों से हराया. मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को जीत के लिए 343 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 48.2 ओवर्स में 245 रनों पर सिमट गई. इस ट्राई सीरीज में शामिल तीसरी टीम साउथ अफ्रीका थी.
स्मृति का धांसू शतक, स्नेह राणा भी चमकीं
फाइनल में श्रीलंकाई टीम के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू ने 66 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं नीलाक्षी डिसिल्वा ने 5 चौके की मदद से 58 बॉल पर 48 रनों की पारी खेली. विशमी गुणरत्ने (36 रन), अनुष्का संजीवनी (28), सुगंधिका कुमारी (27 रन) और हर्षिता समरविक्रमा (26) भी उपयोगी इनिंग्स खेलने में कामयाब रहीं. भारत की ओर से स्पिनर स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं तेज गेंदबाज अमनजोत कौर को तीन विकेट हासिल हुए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने सात विकेट पर 342 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. सलामी बल्लेबाज और टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और दो छक्के शामिल रहे. मंधाना ने इस दौरान श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू के खिलाफ लगातार चार चौके जड़कर वनडे करियर का 11वां शतक पूरा किया.
स्मृति मंधाना ने सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (30 रन) के साथ मिलकर 89 गेंदों पर 70 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. फिर मंधाना ने हरलीन देओल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 106 गेंदों पर 120 रन जोड़े. हरलीन ने 4 चौके की मदद से 56 गेंदों पर 47 रन बनाए. मंधाना-हरलीन की पार्टनरशिप ने बड़े स्कोर की नींव रख दी.
यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने तेजी से रन जुटाए. हरमनप्रीत ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 30 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा ने 29 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. दीप्ति शर्मा (14 गेंदों पर 20* रन) और अमनजोत कौर (12 गेंदों पर 18 रन) ने आक्रामक रवैया जारी रखा, जिसके चलते भारत ने आखिरी 10 ओवर्स में 90 रन बटोरे. श्रीलंका के लिए सुगंधिका कुमारी ने 59 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि देवमी विहंगा और मालकी मदारा को दो-दो सफलताएं मिलीं.













